Mobile से Resume कैसे नायें? – सिर्फ 2 मिनट में | Mobile me Resume Kaise Banaye


  Mobile Se Resume Kaise Banaye?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल से एक प्रोफेशनल रिज्यूम कैसे बनाएं तो फिर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से प्रोफेशनल रिज्यूम कैसे बना सकते हैं .

अगर आप बेरोजगार हैं और जॉब की तलाश में है पर जॉब पाने के लिए आपको रिज्यूम बनाने की जरूरत है तो फिर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए एक प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकते हैं . इस पोस्ट में Google Docs के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप 2 मिनट में अपने लिए एक प्रोफेशनल जॉब रिज्यूम कैसे बना सकते हैं 




Steps To Make Resume Using Mobile Phone 

Step 1.) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल डॉक्स मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और फिर आपको उसे इंस्टॉल करके लांच करना होगा.

Step 2.) जैसे ही आप गूगल डॉक्स मोबाइल एप्लीकेशन को लांच करेंगे आपको होम स्क्रीन पर "+" का आइकन दिखेगा, आपको उस प्लस के आइकन पर क्लिक करना है और फिर चूस टेंप्लेट पर क्लिक करना है , जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते
जैसे ही आप "+" पर क्लिक करेंगे फिर आपको चूस टेंपलेट पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते


 Step 3.) चूस टेंप्लेट पर क्लिक करने के बाद , आपको आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे फ्री रिज्यूम के टेंप्लेट मिल जाएंगे आप में से किसी भी टेंपरेट को सेलेक्ट कर ले जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं
Step 4.) जैसे ही आप किसी भी रिज्यूम टेंप्लेट को सेलेक्ट करेंगे , तो वह टेंप्लेट आपके मोबाइल फोन पर खुल जाएगी और फिर अगर आपको वो टेंप्लेट पसंद आती है तो आप उसको नीचे बॉटम राइट कॉर्नर पर दिए गए पेंसिल के आइकन पर क्लिक करके उस टाइम प्लेट को एडिट कर सकते हैं, और अपने हिसाब से जो जो आपकी इंफॉर्मेशन है उसको आप लोग टाइप कर सकते हैं : -


  Step 5.) जैसे कि आप अपने नाम को एडिट कर सकते हैं योर नेम पर क्लिक करेंगे तो आप अपने नाम को एडिट कर पाएंगे आप अपने स्किल्स को एडिट कर सकते हैं आप अपने जॉब एक्सपीरियंस को एडिट कर सकते हैं अगर आपने इससे पहले कहीं जॉब की होगी आप लोग अपने रिज्यूम पर मेंशन कर सकते हैं, आप अपनी एजुकेशन के बारे में , अपनी एजुकेशन लिख सकते हैं , और जो जो आप अपने रिज्यूम पर मेंशन करना चाहते हैं वह सभी आप लोग इस रिज्यूम पर लिख सकते हैं , 
यदि आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाना चाहते हैं तो वह भी आप लोग प्लस के साइन पर क्लिक करके इमेज को अपलोड कर सकते हैं और अपने रिज्यूम पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी लगा सकते हैं.

Step 6.)   जैसे ही आपका जॉब रिज्यूम पूरा बन जाता है तो अब बारी आती है उसको सेव करने की या फिर शेयर करने की  उसके लिए सबसे पहले आपको टॉप राइट कॉर्नर पर बने 3 डॉट पर क्लिक करना होगा , और फिर शेयर एंड एक्सपोर्ट पर क्लिक करना होगा जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं :-
Step 7.) जैसे ही आप शेयर एंड एक्सपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो फिर आपको सेव एस पर क्लिक करना होगा 

Step 8.) जैसे ही आप सेव एस पर क्लिक करेंगे , फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप लोग अपने रिज्यूम को किस फाइल फॉरमैट पर सेव करना चाहते हैं :- 
Step 9.) आप अपने रिज्यूम का फाइल फॉरमैट सिलेक्ट कर ले अगर आप अपने रिज्यूम को वर्ड डॉक्यूमेंट में सेव करना चाहते हैं तो आप वर्ड डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर ले अगर आप अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में सेव करना चाहते हैं तो आप अपने रिज्यूम को पीडीएफ फाइल पर भी सेव कर सकते हैं फिर आपको ओके पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो आपका रिज्यूम बनकर तैयार हो जाएगा और फिर आप चाहे जिसके साथ उस रिज्यूम को शेयर कर सकते हैं.

बस बन गया आपका रिज्यूम आपके मोबाइल फोन से तो ऐसे करके आप लोग आसानी से अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए एक प्रोफेशनल रिज्यूम अपने मोबाइल फोन से ही बना सकते

Step By Step वीडियो On How To Make Job रिज्यूम Using मोबाइल फोन :-



3 comments :

3 comments :

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Mai ek mahine see blog se judi hu abhitak mene sirf 7post like h Kya ye speed Kam h lagabhag ek mahine me kitne post likhne chahiye.aur ek din me lagbhag kitna samay blog ko Dena chahiye.please reply.aur agar chahe to aap Mera post padh sakte h.currentandgks.blogspot.com

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here