मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे और PDF बनाये तुरंत? | Mobile se Document Scan



Mobile se Document Photo Scan kaise Kare

जैसे की आप सभी जानते है की हम मोबाइल के कैमरे सेभी फोटो ले सकते हैं और उन photos से pdf बना सकते हैं , लकिन मोबाइल से फोटो लेने में हमे एंगल का बहोत ध्यान रखना होता है नहीं तो वो document टेडा होजाता है और ऐसा लगता ही नहीं है की हमने उसे स्कैन किया है ,

लकिन आज हम आपको बताएँगे की आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अगर अपने documents को स्कैन करना चाहते हैं जिस से ऐसा लगे की वो फोटो सच में स्कैनर से ही स्कैन की गयी हो और फोटो लेते टाइम आपको angle पर ज्यादा ध्यान ना देना पड़े और ऐसा लगे की आपने document को सच में स्कैन किया है . 

और फिर आप उन स्कैन की हुई photos से अगर तुरंत pdf फाइल बनाना चाहते हैं तो वो भी आप आसानी से कर सकते हैं , और ये सब हम आपको बताएँगे Microsoft  द्वारा बनायीं गयी मोबाइल एप्लीकेशन जिसका नाम है  Microsoft Office Lens - PDF Scanner 

  Microsoft Office Lens - PDF Scanner क्या हैं और कैसे काम करती हैं

Microsoft Office Lens - PDF Scanner एक मोबाइल Application जो microsoft द्वारा बनायीं गई है और ये app OCR (optical character recognition) टेक्नोलॉजी पर कम करता हैं.
 ऑफिस लेंस व्हाइटबोर्ड और दस्तावेजों की की images को स्कैन करता है  , और फिर आप उन images से पीडीएफ, वर्ड और पॉवरपॉइंट फ़ाइलों आसानी से बना सकते हैं वो भी free में .

Steps to स्कैन Documents using मोबाइल and मेक pdf फाइल from scanned Document

Step 1.) Sabse Pehle aap अपने मोबाइल में Microsoft Office Lens - PDF Scanner  डाउनलोड और Install कर लें 

Step 2.) नीचे दिए हुए विडियो को ध्यान से देखे और सुने जिसमे बताया गया है की आप मोबाइल से डॉक्यूमेंट को कैसे इनस्टॉल करें और फिर कैसे उस से pdf फाइल बनाये .
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here