Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करें?
Blogger Me Custom Domain Kaise add Kare Step By Step
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा अगर आप अपनी Blogspot की Website में Custom Domain को Add करना चाहते हैं तो उसे आप आसानी से कैसे Add कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट से blogspot.com हट जाएगा और एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह कस्टम डोमेन खोलने पर आपकी वेबसाइट खोलने लगेगी
a.) आपकी अभी की जो वेबसाइट है वह कुछ इस प्रकार होगी :-
i.) HowToHindi.blogspot.com
ii.) UttarakhandGyan.blogspot.com
इसे भी पढ़ें :- How to choose the best wordpress hosting
b.) जब आप अपने कस्टम डोमेन को अपने ब्लॉग स्पॉट की वेबसाइट पर ऐड कर लेंगे तो वह कुछ इस प्रकार होगी :-
i.) HowToHindi.in
ii.) UttarakhandGyan.Com
iii.) UttarakhandGyan.in
इसे भी पढ़ें :- अगर आप Wordpress Website /Blog केलिए Hosting Buy करना चाहते हैं तो आप इसे Follow करें
आपको अपनी वेबसाइट में Custom Domain लगाने के लिए या फिर Blogspot.com हटाने के लिए सबसे पहले किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार वेबसाइट से 1 Domain खरीदना होता है,
अगर आपको पता नहीं है कि Domain कैसे खरीदें , और कहां से खरीदें तो आप इस पोस्ट को देख सकते हैं इसके माध्यम से आप अपने बिजनेस के लिए एक सस्ता सा अच्छा सा Domain खरीद सकते हैं. Domain Name कैसे खरीदे Step by Step Process in Hindi
1.) How to Buy Domain and Hosting Godaddy in hindi | सस्ता Domain Godaddy से कैसे खरीदें Step By Step
2.) Website और Blog केलिए Domain Kaise Kharide in Hindi Step By Step Process | How To Buy Domain Name
3.) अगर आप गूगल के ब्लॉक्स्पॉट में फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर कर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं
Blogger Website Me Custom Domain Name Kaise Set Karte hain
Step 1.) सबसे पहले आप ब्लॉगर में लॉगिन करें Blogger Login Page .
Step 2.) उसके बाद आप अपने उस Blog/Website को सेलेक्ट कर ले इसमें भी आप कस्टम डोमेन को ऐड करना चाहते हैं.
Step 3.) फिर आप दाई साइड के नेविगेशन बार में सेटिंग के बटन पर क्लिक कर ले , और फिर आप सेटिंग के अंदर बेसिक सेटिंग को एक्सेस कर ले.
Step 4.) फिर आपको दाई साइड में Publishing के अंदर Blog Address दिखेगा जिसमें आपको Edit का ऑप्शन मिलेगा और उसके नीचे एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें लिखा होगा + Set up a third-party URL for your blog - - आपने उस पर क्लिक कर देना है जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं :-
Step 5.) फिर आपको Third party domain settings दिखेगी और उसके नीचे http:// दिखेगा फिर आपको जो भी आपने नया डोमेन खरीदा होगा अपने बिजनेस के लिए , जिसे आप सेटअप करना चाहते हैं उसे आपने www. के साथ लिखना होगा और Save पर Click करना होगा जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं :-
Example :- http:// [www.uttarakhandgyan.com]
Step 6.) फिर आपको एक Error देखने को मिलेगी जिसमें लिखा होगा :- We have not been able to verify your authority to this domain.
इसका मतलब होता है कि अब आपको यह साबित करना होगा यह डोमेन आपका ही है पर आपने ही इसे खरीदा है , और इसे साबित करने के लिए आपने जिस भी डोमेन रजिस्ट्रार (Godaddy , Hoatgator , BigRock , etc) से अपने लिए डोमेन खरीदा होगा आपको उसकी वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा ,
और वहां से अपने डोमेन का DNS सेटिंग को एक्सेस करना होगा और वहां पर कुछ Values को Add करना होगा जो कि इस प्रकार हैं :-
- Name, Label or Host: Enter the name as the subdomain, like "blog." or "www." For destination, enter "ghs.googlehosted.com."
- Destination, Target or Points to: This is different for each person and is specific to your blog and your Google Account.
- जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
Blogger में Godaddy का Custom Domain Name कैसे Add करें?
a.) सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर कर अपने होस्टगेटर अकाउंट पर लॉगइन करना है . Godaddy Login- b.) फिर आप नीचे दिए हुए विडियो को पूरा देखए जिसमे आपको Step by Step बताया गया है की आप Godaddy का custom Domain name अपने Blogger के Blogspot को कैसे हटा सकते हैं :-
Blogger में Hostgatot का Custom Domain Name कैसे Add करें?
a.) सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर कर अपने होस्टगेटर अकाउंट पर लॉगइन करना है . Hostgator Login
b.) जैसे ही आप अपने होस्टगेटर अकाउंट पर लॉगइन कर लेते हैं , फिर आपको Menu Bar में Manage Order का Option मिलेगा , आपने Manage Order पर माउस लेकर आना है और फिर आपको List / Search orders पर क्लिक करना है :-
c.) फिर आपको आपके द्वारा Hostgator से खरीदे गए सभी आर्डर देखने को मिल जाएंगे , और उनमें से आपको अपने उस Domain को सेलेक्ट करना होगा जिसको आप अपने ब्लॉगर की वेबसाइट से लिंक करना चाहते हैं जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं
d.) फिर आपको नीचे को Scroll करना है , और DNS (Domain Name System) की सेटिंग को एक्सेस करना है , जो कि आपको DNS Management के नीचे Manage DNS के नाम से मिलेगी आपने Manage DNS पर क्लिक करना है :-
e.) फिर आपने CName Add करना है जो कि आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे करना है .
f .) A Record जिसे आपने अपने DNS Setting Me Add करना है :-
Add Google's A-records which point to Google IPs.
- 1.) 216.239.32.21
- 2.) 216.239.34.21
- 3.) 216.239.36.21
- 4.) 216.239.38.21
Blogger में Hostgatot का Custom Domain Name कैसे Add करें Step By Step Video?
Buy Best Hosting for WordPress Blog / Website ऐसे खरीदें और पाए फ्री Domain & SSL
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
sir my new blogger shi h kya..... chauhanbhaig.blogger.com
ReplyDeleteThe effectiveness of IEEE Project Domains depends very much on the situation in which they are applied. In order to further improve IEEE Final Year Project Domains practices we need to explicitly describe and utilise our knowledge about software domains of software engineering Final Year Project Domains for CSE technologies. This paper suggests a modelling formalism for supporting systematic reuse of software engineering technologies during planning of software projects and improvement programmes in Final Year Projects for CSE.
ReplyDeleteSoftware management seeks for decision support to identify technologies like JavaScript that meet best the goals and characteristics of a software project or improvement programme. JavaScript Training in Chennai Accessible experiences and repositories that effectively guide that technology selection are still lacking.
Aim of technology domain analysis is to describe the class of context situations (e.g., kinds of JavaScript software projects) in which a software engineering technology JavaScript Training in Chennai can be applied successfully
The Angular Training covers a wide range of topics including Components, Angular Directives, Angular Services, Pipes, security fundamentals, Routing, and Angular programmability. The new Angular TRaining will lay the foundation you need to specialise in Single Page Application developer. Angular Training
This post is really useful and helpful to know more about the things which you have shared. I appreciate you for such a great amount of information about Addon domain. I assure this would be beneficial for many people. how to add addon domain in cpanel
ReplyDelete