फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करें | Photoshop Me Hindi Font Type Kaise Kare
फोटोशोप में हिंदी कैसे लिखें | Adobe Photoshop में Hindi टाइपिंग कैसे करें
दोस्तों अगर आप परेशान हैं क्योंकि आपका फोटोशॉप सॉफ्टवेयर हिंदी में टाइप नहीं कर पा रहा है , या फिर आप कहीं से हिंदी में लिखा हुआ टेक्स्ट कॉपी करते हैं , और उसे फोटोशॉप में Paste करते हैं तो फोटोशॉप में हिंदी में पेस्ट होने के बजाय बहुत सारे ??????????? या फिर डिब्बे जैसे बनकर आ जाते हैं .
तो फिर आप बिल्कुल सही जगह आए हैं जिसमें आज मैं आपको बताऊंगा अगर आप फोटोशॉप में हिंदी में टाइप करना चाहते हैं या फिर फोटोशॉप में हिंदी में लिखना चाहते हैं , तो आप आसानी से कैसे हिंदी में लिख सकते हैं .
फोटोशॉप में हिंदी टाइपिंग क्यों नहीं होता है ?
सबसे पहले हम समझ लेते हैं की फोटो शॉप में हिंदी में टाइप क्यों नहीं होता है थोड़ी सी देर लगेगी समझने में लेकिन समझ लेंगे तो आगे आपके काम आएगा .
मान लीजिए फोटोशॉप एक इंसान है और इंसान को सिर्फ वही भाषा समझ में आती है जो उसने पड़ी हो समझी हो , और उसको उन भाषा में उपयोग किए गए शब्दों का अर्थ पता हो ,
ठीक उसी प्रकार फोटोशॉप के पास जिस भाषा की डेफिनेशन उपलब्ध होती है फोटोशॉप सिर्फ उसी भाषा को समझ पाता है और फोटोशॉप को किसी भी भाषा के बारे में Font के द्वारा पता चलता है , और यदि आपके कंप्यूटर में हिंदी भाषा में उपयोग किए जाने वाले फॉन्ट की डेफिनेशन नहीं होगी तो फोटोशॉप को पता नहीं चलेगा कि क्या लिखा गया है और वहां पर वह ????????????? बना देता है इसका मतलब होता है की फोटो शॉप को पता ही नहीं चला कि आपने क्या लिखा है .
तो अगर आप फोटोशॉप में हिंदी में लिखना चाहते हैं या फिर हिंदी में टाइप करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में यानी कि कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट को इंस्टॉल करना होगा , जैसे ही आप अपने कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट को इंस्टॉल कर लेंगे तो फोटोशॉप को उस भाषा में उपयोग किए जाने वाले शब्दों के बारे में पता चलेगा और फिर वह उन शब्दों को लिख सकता है .
Photoshop me Hindi Typing Kaise Kare Step By Step Process एडोब फोटोशॉप में हिंदी में लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Hindi Fonts को डाउनलोड करना होगा फिर उसे इंस्टॉल करना होगा तब जाकर आप अपने फोटोशॉप में हिंदी में लिख सकते हैं .
Step 1.) Download Hindi Fonts
Step 2.) अपने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल पर जाएं और डाउनलोड किए गए हिंदी फॉन्ट को अपने कंट्रोल पैनल के फोंट में जाकर पेश कर दे और इंस्टॉल कर ले .जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं
Step 3.) अब आपको अगर हिंदी में टाइप करना है फोटोशॉप में तो आप मैन्युबार से हिंदी Font को Select कर ले और हिंदी में लिखना शुरू कर दें जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं :-
फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करें ? Photoshop Me Hindi Typing Kaise Kare ? (Hindi Text in Photoshop)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here