फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ? FREE Me Website Kaise Banaye



Free Website Kaise Banaye in Hindi  

अगर आप एक फ्री वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं , क्योंकि आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप अपने जमे जमाए बिजनेस के लिए अगर फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप कैसे FREE Me Website Bana Sakte Hain .
जमा जमा या नया बिजनेस जैसे कि :-
1.) अपनी रेस्टोरेंट के लिए फ्री वेबसाइट
2.) अगर आप SPA खोलना चाहते हैं या पहले से आपका SPA है तो आप उसके लिए भी FREE Wali Website बना सकते हैं.
3.) अगर आपकी कोई टॉय शॉप या फिर खिलौनों की दुकान है तो आप उसके लिए भी फ्री वेबसाइट बना सकते हैं
4.) अगर आपका Cafe है या फिर कॉफी शॉप है तो आप उसके लिए भी फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं


5.) अगर आपका कोई fashion boutique  है या फिर कपड़ों की कोई दुकान है तो आप एक फ्री वेबसाइट बनाकर अपने कपड़ों की दुकान या फिर fashion boutique को डिजिटली प्रमोट कर सकते हैं
6.) आप अपने बुक स्टोर के लिए भी FREE ME WEBSITE बना सकते हैं
7.) अगर आपकी कोई Pet Shop है तो आप अपने पेट शॉप के लिए भी FREE Website बना सकते हैं
8.) अगर आपकी कोई बेकरी है या फिर आप नहीं बेकरी की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी फ्री वेबसाइट बना सकते हैं.
9.) यदि आपका कोई फोटो स्टूडियो पहले से है या फिर नया फोटो स्टूडियो खोलना चाहते हैं और उसके लिए फ्री वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वह भी आप बना सकते हैं
10.) यदि आपकी कोई गिफ्ट शॉप है और आप अपने गिफ्ट शॉप के लिए एक फ्री वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं तो वह भी आप आसानी से बना सकते हैं
11.) यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और और ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप एक Free website बना सकते हैं.
12.) यदि आप ऑनलाइन कोई सामान बेचना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं.
13.) यदि आप Affiliate मार्केटिंग करते हैं या फिर करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप फ्री वेबसाइट बना सकते हैं


या फिर अगर आप ऑनलाइन कोई नया बिजनेस चलाना चाहते हैं तो आप अपने उस नए बिजनेस के लिए एक फ्री वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं .
14.) यदि आप ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट करना चाहते हैं और अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विसेस के लिए लैंडिंग पेज बनाना चाहते हैं तो वह भी आप फ्री में बना सकते हैं .
15.) कोई भी किसी भी प्रकार के बिजनेस को अगर आप लोग ऑनलाइन लेकर आना चाहते हैं और उसके लिए फ्री वेबसाइट बनाना चाहते हैं बिना किसी को पैसे दिए , बिना कोडिंग जाने तो आप यह सब आसानी से कर सकते हैं उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा समझना होगा तभी आप अपने लिए आसानी से फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं .

Free Me Website Banane ka Tarika 

  वैसे तो इंटरनेट पर आजकल बहुत सारे ऐसे तरीके मौजूद है जिससे आप अपने लिए फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको उन्हीं सबसे अच्छे तरीकों में से एक तरीके से बताऊंगा जिसका नाम है ब्लॉगर जोकि गूगल द्वारा फ्री में उपलब्ध कराया गया एक फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका है जिसमें हमारी यही वाली खुद की वेबसाइट बनी हुई है जोकि है https://www.howtohindi.in/ 

HowToHindi.IN वेबसाइट को हमने फ्री में ही बना है जोकि गूगल के ब्लॉगर में फ्री में Hosted है जिसके लिए हमें गूगल को कोई भी पैसा देना नहीं पड़ता है .

Blogger Me Free Website Kaise Banaye Step By Step

Step 1.) ब्लॉगर में फ्री वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Www.Blogger.Com पर जाना होगा .

Step 2.) फिर आपको Create Your Blog पर Click करना होगा जैसा की आप नीचे दिए हुए फोटो पर देख सकते हैं 

Step 3.) फिर आपको अपने जीमेल अकाउंट यानि कि गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा.

Step 4.) अगर आपने ब्लॉगर में इससे पहले कोई भी ब्लॉक नहीं बनाया है , तो आपसे आपके ब्लॉगर प्रोफाइल का नाम एंटर करने के लिए बोलेगा , आप चाहे तो अपना नाम या फिर अपने बिजनेस का नाम उसमें एंटर कर दें जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं

Step 5.) जैसे ही आप लोग अपने जीमेल या फिर गूगल के अकाउंट से लॉगिन हो जाएंगे , वैसे ही आप लोग ब्लॉगर के एडमिन पैनल के Dashboard आ जाएंगे , जहां से आप अपनी फ्री वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं तथा उसे मैनेज कर सकते हैं ,
फिर आपको Create New Blog पर क्लिक करना होगा जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं

  Step 6.) जैसे ही आप Create New Blog पर क्लिक करेंगे तो आपके पास एक pop-up आएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिए होंगे जो आपको नीचे बताए गए है :- 

 1.) Free Website Title :- टाइटल में आपको आपकी ऑनलाइन दुकान / Business का नाम लिखना है जिसके लिए भी आप फ्री वेबसाइट बना रहे हैं , 
तो अगर आपकी पहले से कोई दुकान / Business है और आप उसके लिए वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं तो आप उसका नाम रख लीजिए , और अगर आप कोई नया बिजनेस या फिर ब्लॉगिंग शुरू करना चाह रहे हैं , तो जिस भी संबंध में आप ब्लॉगिंग करेंगे या फिर बिजनेस बनाएंगे उसके बारे में सोच विचार करके आप इसका नाम रख लीजिए ,
आप चाहे तो बाद में अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट का Title / नाम बदल भी सकते हैं.

2 .) Free Website Address :- एड्रेस में आपको अपनी ऑनलाइन दुकान / Business का पता / Domain लिखना होगा जिससे लोग अपने ब्राउज़र में आपकी दुकान / Business का पता / Domain लिखकर आपकी वेबसाइट तक का पहुंच सकते हैं . 
  
जो भी आप इसमें लिखेंगे उसके पीछे से blogspot.com अपने आप जुड़ जाएगा , क्योंकि गूगल के द्वारा फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए गूगल हमें blogspot.com में Sub Domain बनाकर देता है . लेकिन अगर आप चाहें तो बाद में आप अपनेSub Domain को Custom Domain (Domain) से लिंक कर सकते हैं :-
Note :- Custom Domain (Domain) खरीदना होता है लेकिन ब्लॉगस्पॉट का Sub Domain फ्री होता है
Example of Sub Domain & Custom Domain :-
a.) Sub Domain :-
i.) HowToHindi.blogspot.com
ii.) UttarakhandGyan.blogspot.com

i.) HowToHindi.in
ii.) UttarakhandGyan.Com
iii.) UttarakhandGyan.in
 3.) Free Website Theme :-
थीम मैं आपको अपनी वेबसाइट के लिए फ्री थीम सेलेक्ट करनी होगी जिससे आपकी वेबसाइट का Look
& Feel डिसाइड होगा , कहने का मतलब यह है जेसीबी आप थीम्स अलग करेंगे वैसे ही आपकी वेबसाइट दिखेगी .
Note :- हमेशा एक Responsive टीम सिलेक्ट कीजिए जिससे आपकी वेबसाइट जिस भी डिवाइस में खुलेगी आपकी वेबसाइट उसी डिवाइस का रूप ले लेगी.

Step 7.)   जैसे ही आप यह तीनों डिटेल्स इंटर कर देते हैं फिर आपको Create Blog पर क्लिक करना होगा तो बस हो गया बन गई आपकी फ्री वेबसाइट.
और आप अपनी वेबसाइट को चेक कर सकते हैं , जो भी एड्रेस आपने डाला होगा उसे अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में डालकर आप अपनी वेबसाइट खोल सकते हैं.


Example :- MehraToyShop.blogspot.in

 फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं Step By Step Video

2 comments :

2 comments :

You Can Write Your Problem Here