Memory Card (SD Card / Pendrive) Ka Data Kaise Recover Kare FREE में
SD/Memory Card से Deleted Files वापस कैसे लाये (Recover करें )
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा अगर आपका Memory Card / SD Card Corrupt / Damage हो जाता है या फिर आपके मेमोरी कार्ड में आपसे गलती से कोई डाटा Data हो जाता है फिर चाहे वह इमेज हो वीडियो पीडीएफ या फिर किसी भी प्रकार की फाइल हो और आप उसको फ्री मे Recover करना चाहते हैं तो आप उसको कैसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं .
Data Recover करने के लिए जरूरी Software
वैसे तो इंटरनेट में डाटा को रिकवर करने के बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन आज के Post में मैं आपको एक फ्री सॉफ्टवेयर जिसका नाम है Recuva , Recuva एक फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है जिसकी हालत से आप अपने पेन ड्राइव / मेमोरी कार्ड / हार्ड ड्राइव / से अपने डिलीट हुए डाटा को आसानी से रिकवर कर सकते हैं . Recover your deleted files quickly and easily
How To Download And Install Recuva Data Recovery Software
सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके रैकवा (Recuva) फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा और फिर अपने कंप्यूटर में इसको इंस्टॉल करना होगा अगर आप को नहीं पता है किसको कैसे डाउनलोड हो इंस्टॉल करें तो आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं की
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Thank You for Your Blog
ReplyDelete