How to Check how many Website and Apps are Login with Gmail?

कैसे Check करे की आपने Gmail से किस किस Website या Apps में Login किया है?

अगर आप ये जानना चाहते है की आपने किन किन Website या App में Gmail से Login किया है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps को Follow करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आप Google Chrome (Browser) Open कर ले, Mobile से करना चाहे तो मोबाइल से कर ले या फिर computer का इस्तेमाल भी कर सकते हैं .

Step 2: इसके बाद आपको अपने Browser में google account खोलना है जी हैं :- myaccount.google.com  आप चाहे तो डायरेक्ट इसपर click कर लें .

अगर आप अपने Google Account पर लॉग इन नहीं हैं तो सबसे पहले लॉग इन कर ले अपने जीमेल Account से फिर .
 




Step 3: अब यहाँ  पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे. आपको इन Option में से Security Option में Click करना है.


Step 4: जैसे ही आप Security Option में Click करेंगे आपको एक Page Show होगा जब आप इस Page को नीचे को Scroll करेंगे तो आपको Show हो जायेगा की कोन सा Third party app आपने Email से Login किया है.

How to Remove Third-Party apps With account Access From Gmail?

Step 1: सबसे पहले आपको ऊपर दिए गये सारे Steps को Follow करेंगे.

Step 2: अब आपको Manage third party access में Click करना है.


Step 3: अब आपको WhatsApp Messenger (या जिस भी Thard Party Appको आपने अपने जीमेल Account से Access दिया हैं ) में Click करना है.


Step 4: WhatsApp Messenger में Click करने के बाद आपको Side पर REMOVE ACCESS करके एक Option दिखाई देगा.आपको उस पर Click कर देना है.


Step 5: REMOVE ACCESS पर Click करने के बाद आपको OK पर Click कर देना है.

Step 6: अब आपका Third-Party access account REMOVE हो जायेगा.
 
अगर आप जानना चाहते हैं की आपने Facebook का इस्तेमाल किस किस वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया हैतो आप इस पोस्ट को पढ सकते हैं :- How to Check how many Website and Apps are Login with Facebook?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here