How to Translate Web Page in Chrome | गूगल क्रोम में किसी भी वेब पेज की भाषा कैसे बदलें ?
Translate a web page in Google Chrome on Computer
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे कि अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं किसी भी वेबसाइट या वेब पेज को विजिट करने के लिए, और यदि वह वेब पेज कुछ ऐसी भाषाओं में लिखा होता है जो कि आप को समझने में दिक्कत होती है तो हम उस वेब पेज को अपने जानने वाली भाषाओं में कैसे ट्रांसलेट कर सकते हैं .
जैसे कि आपने कोई वेब पेज खोला जोकि इंग्लिश में लिखा हुआ है और आपको इंग्लिश भाषा को समझने में या फिर पढ़ने में थोड़ी बहुत दिक्कत होती है , अगर हम उस वेब पेज को आपके जानने वाली भाषाओं में ट्रांसलेट कर दे तो आपको पढ़ने में भी आसानी होगी और समझने में भी तो चलिए आज सीख लेते हैं कि किसी भी वेब पेज को किसी भी जाने वाली भाषाओं में आसानी से कैसे ट्रांसलेट किया जाता है|
Steps To Translate any Web Page Into Your Known Language
Step 1.)
गूगल क्रोम ब्राउजर में यदि हम किसी वेबपेज को ट्रांसलेट करना चाहते हैं या फिर
उसको अपने जाने वाली भाषाओं में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने
गूगल क्रोम ब्राउजर पर एक एक्सटेंशन (Google Translate) को इंस्टॉल करना होगा जो कि आप नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके कर
सकते हैं
Link :- Download & Install (Google Translate Extension For Google Chrome
)
Step 2 फिर आपको नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखना है और समझ लेना है कि गूगल
ट्रांसलेटर क्रोम एक्सटेंशन कैसे काम करता है और आप इसे किसी भी मैसेज को अपने
जानने वाली भाषा में कैसे ट्रांसलेट कर सकते हैं
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here