How to Block/Allow Google Chrome Notification on PC ?
How to Block/Allow Google Chrome Notification on PC?
आज के इस Post में मैं आप सभी को ये बताने वाली हु की अगर आप किसी एक Website से
आ रहे Notification को Block करना चाहते है या किसी भी Website से आ रहे
Notification को Block/Allow करना चाहते है या फिर आप लोग Google Chrome Browser
पर आने वाले सभी type के Notification चाहे वो किसी भी Website से आ रहे है तो
इसे आप Block करना चाहते है तो आप कैसे Block करे तो चलिए शुरु करते है-How to
Block/Allow Notification Google Chrome on PC
इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.
अगर आप चाहते है की किसी भी Website के Notification नही आये तो-
Step 1: सबसे पहले आप अपने Computer में Google Chrome Browser को Open कर
लीजिये.
Step 2: अब Top Right Corner पर आपको 3 Dot मिलेंगे आपको उन पर Click करना है.
Step 3: अब आपको बहुत से Option मिलेंगे आपको उसमे से Privacy & Security पर
Click करना है.
Step 4: अब आपको Site Setting पर Click करना है.
Step 5: फिर आपको Notification पर Click करना है.
Step 6: इसके बाद आपको Notification को Off कर लीजिये. अब आपके Chrome browser पर
किसी भी प्रकार के Notification नही आयेंगे.
Step 1: सबसे पहले Notification को On कर ले.
Step 2: उसके बाद Block में उस Website का URL डाल दीजिये जिस Website के
आप Notification Block करना चाहते है.और फिर Add में Click कर दीजिये.
अगर आप लोग चाहते है की इन Website में से आपके पास Notification न आये तो
Step1: इसके लिए आपको 3 Dot पर Click करना होगा.
Step 2: इसके बाद Allow में Click करना होगा.
आज हमने इसमें सिखा की How to Block/Allow Google Chrome Notification on PC. अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Facebook से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here