ATM Card क्या है? Types of ATM Card?
ATM Card क्या है? Types of ATM Card?
Friends अगर आप जानना चाहते है की ATM Card क्या है और ये कितने Type का होता है तो आज हम आपको बतायेंगे ATM से related सारी information.
ATM क्या है-
ATM एक Electro Mechanical Machine है जिसका Use Fund Transfer यानि की पैसो के लेन-देन के लिए किया जाता है. ATM Card का Use पर्सनल Bank Account से ही पैसे निकलने के लिए किया जाता है.
वैसे तो आप Bank में जाकर भी पैसे निकल सकते है लेकिन अगर आप Bank में जाकर पैसे निकलते है तो ज्यादातर Bank में बहुत भीड़ होती है और ऐसे में आप cashier के पास जाकर पैसे निकालेंगे.इसके लिए पहले आपको Form-Fill करना पड़ता है और फिर आप पैसे निकलने तक बहुत Time लग जाता है. और अगर आप ATM का Use करते है तो इससे आपके Time की बहुत बचत हो जाती है.
बहुत सारे लोग है जो ATM Card और Debit Card को अलग-अलग कहते है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है ATM Card और Debit Card एक ही होता है.
आजकल आप ATM से पैसे निकलने के अलावा बहुत काम कर सकते है आप Fund Transfer कर सकते है, Check जमा करवा सकते है, आपके ATM में Balance कितना है ये Check कर सकते है. आजकल तो जब आप नया ATM के लिए apply करते है तो उसका PIN भी आप खुद ही Generate कर सकते है और आप अपने Account का MINI Statement भी Print कर सकते है.
Full-Form of ATM-
ATM की Full-Form Automatic Trailer Machine होती है.
हिंदी में ATM की Full-Form स्वचालित टेलर मशीन.
Advantages of ATM-
- ATM 24 hours on रहता है जब भी आपको Urgent हो आप कभी भी ATM से पैसे निकल सकते है.
- ATM से आप अपने Bank Details की Mini Statement भी ले सकते है.
- अगर आपके ATM का Pin किसी को पता चल गया है और आप अपने ATM का PIN change करना चाहते है तो आप easily New Pin Generate कर सकते है.
- अगर आप ATM से पैसे नही निकलना चाहते है और आप चाहते है की आपको पता हो की आपके Account में Balance कितना है तो आप ATM में अपने Account का Balance भी check कर सकते है.
- ATM Customer को New Currency Note प्रदान करती है.
- आप ATM के द्वारा किसी को पैसे transfer भी कर सकते हो.
- ATM Card की help से आप Online Shopping भी कर सकते है.
ATM Costumer के लिए अपनाई जाने वाली सावधानी-
- आपको बार बार अपना Pin Change करते रहना चाहिए.
- अगर आपका ATM खो गया है तो आपको उसी Time अपने Bank में Phone करके अपना ATM को Block करवा देना चहिये.
- अपने Bank Account का Statement बार बार Check करते रहे.
- अपने Bank Account को register Mobile से जरुर Link करे. ताकि अगर आपके Account से कोई भी पैसे निकले या और कोई Activity हो तो आपके Registered Mobile Number पर तुरुंत Message आ जाए.
- आप अपने Card से related कोई भी information किसी को भी Share न करे.
Types of ATM Card-
Ru-Pay Debit Card-
Ru-Pay Card India का ही Card है इस Card का Use आप केवल India में ही कर सकते है. Ru-Pay Card NPCI द्वारा जारी किया गया है. अगर आप चाहते है की आप India से बाहर है और आप किसी भी Website से कुछ खरीदना चाहते है तो आप इस Card से Payment नही कर सकते है. अगर आप Ru-Pay Card का Use करते है तो आपको ज्यादा tax नही देना पड़ता है.
Visa ATM Card-
Visa Card America द्वारा जारी किया गया Card है. इस Card का Use India के साथ साथ अन्य देशो में भी किया जाता है. Visa Card का Use करने पर आपको निश्हित शुल्क देना पड़ता है.
Master Card-
Master Card का Use भी Online Money Transfer के लिए ही किया जाता है. Master Card भी America द्वारा जारी किया गया है. विदेशो में भी इसका Use किया जाता है.
Maestro Card-
ये भी और Card की तरह Money का लेन-देन के लिए इसका use किया जाता है. इसका use लगभग हर देश में किया जाता है.
अब आप लोग अपने हिसाब से इन ATM का Selection कर सकते है मेरा कहना है की आप Ru-Pay Card का ही Use करे क्योकि ये India का ही Card है और इसमें आपके शुल्क कम pay करना पड़ता है.
Benefits of Ru-Pay Card-
Ru-pay Card India का Card है तो जब आप इस Card के द्वारा Money Transfer करते है तो आपको और Card के मुकाबले Transaction की फीस कम देनी पडती है. Bank की Report के मुताबिक Ru-Pay Card में और Bank की तुलना में 40% Transection fees कम देनी पडती है. और अगर आप Ru-Pay Card का Use करते है तो आपका जो भी शुल्क कटता है वो India के Banks में ही जाता है. और इसके Money Transfer की Process भी बड़ी तेज़ी से होती है.
आज हमने सिखा की ATM Card क्या है? Types of ATM Card .ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको ATM से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here