BHIM App क्या है इसे कैसे Use करे?

BHIM-app-kya-hai-ise-kaise-use-kre
BHIM App क्या है इसे कैसे Use करे?



Friends आप लोग जानते ही होंगे की 2016 को हमारे देश में Corruption के कारण नोटबंदी हुई थी तो उस time पर ही भारत सरकार द्वारा BHIM App को लांच किया गया. नोटबंदी की समस्या से लड़ रहे भारत के आम नागरिको ने लिए BHIM app का लांच किया गया BHIM app के द्वारा आप एक Bank से दुसरे Bank में आप बहुत ही आसानी से पैसे Transfer कर सकते है तो चलिए Friends शुरु करते है.

BHIM App क्या है-

BHIM का पूरा Name Bharat Interface for Money है.इसे भी NPCI द्वारा ही बनाया गया है. BHIM app की help से हम fast, Secure and Cashless Payment कर सकते है. BHIM App का Use हम सिर्फ Fund transfer के लिए ही नही बल्कि Online Payments करने के लिए भी करते है. BHIM App सभि बैंक को Support करता है इसकी help से आप किसी को भी कभी भी यानि 24*7(365 days) fund transfer कर सकते है.

अगर आप BHIM App का Use कर रहे है और जिसे आप पैसे भेज रहे है और जिसे आप पैसे भेज रहे है वो UPI App Use कर रहा है तब भी आप easily fund को transfer कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ जिसे आप पैसे भेज रहे है उसका UPI ID डालनी होगा. अगर दुसरे के पास UPI account भी नही है तो आप इसमें बैंक के IFSC Code या MMID Code डालकर भी सीधे fund उसके account में transfer कर सकते है. 

अगर आपके पास और आप जिसे पैसे भेज रहे है उसके पास UPI Payment address है तो आप UPI address का Use करके किसी को भी पैसे भेज सकते है लेकिन अगर UPI address नही है तो आप QR Code Scan रने के बाद account number और IFSC Code का Use कर सकते है.

BHIM App कोन कोन से Bank को Support करता है-

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Punjab National Bank
  • State Bank of India
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank Ltd 
  • etc.

BHIM App कैसे Use करे-

Step 1: सबसे पहले आप Play store में जाकर BHIM App install कर ले. इसके बाद इसे open कर ले.
Step 2: अब आपसे Language choose करने को कहा जायेगा अगर आप Hindi choose करना चाहते है तो उस पर tick करे otherwise English पर tick करे. इसके बाद Next पर click कर दे.
Step 3: अब Safe, Easy, Instant इसमें आपको Proceed पर click करना है.
Step 4: अब आपसे SMS, Manage Call , Location को access करने के लिए खा जायेगा इन सब को आपने Allow कर देना है.
Step 5: अब आपसे Phone Number को verify करने को खा जायेगा इसमें जो भी Number आपके बैंक में है उसे tick कर ले. 
Step 6: इसके बाद Proceed पर click कर दे. अब आपके phone में SMS भेजा जायेगा.
Step 7:  कुछ Time बाद आपका Number verify करने हो जायेगा उसके बाद आपको एक Passcode Generate करने को कहेगा जहा आपको 4 Digit का Passcode अपने मन से Generate करना है और ये Passcode आपको यद् भी रखना होता है.
Step 8: जैसे ही Passcode Generate होगा सबसे ऊपर आपका बैंक का name show हो जायेगा  जैसे BOB, ICICI etc. अब BHIM app में आपके number पर register details को Save कर लिया है.
Step 9: अब आपको Payment भेजने और रिसीव करने का Option मिलेगा और वही पर आपको QR Code generate और QR Code Scan कर Payment करने का Option भी वही मिलेगा.
Step 10: अब नीचे My Information में बैंक account का Option होगा उस पर Click करके आप Check कर सकते है की आपका बैंक account BHIM App में link हुआ है या नही. आगरा नही हुआ है तो BHIM app automatically आपका Registered बैंक के साथ link कर देता है. 

BHIM app की बस एक ही हानि है की अगर आपके बहुत सारे Bank में account है और सब जगह आपका एक number link है तो केवल एक ही बैंक account में आप BHIM app का use कर सकते है. इसीलिए अगर आपका 23 बैंक में number link है तो आपको बैंक selection Option में जाकर एक /बैंक को select करना होगा उसके बाद आप आसानी से Transection कर सकते है.

आज हमने सिखा की BHIM App क्या है इसे कैसे Use करे. अगर ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Instagram से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here