Difference Between Current Account & Saving Account(चालू खाता और बचत खाता में अंतर)?

Difference-Between-Current-Account-&-Saving-Account
Difference Between Current Account & Saving Account(चालू खाता और बचत खाता में अंतर)?


Friends आज मैं आपको बताउंगी की Current और Saving Account में क्या अंतर होता है. आजकल हर कोई पैसा कमाना चाहता है हर कोई आजकल पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहमत करता है. और जब पैसे को Save करने की बात आती है तो हर कोई चाहता है की उसका कुछ पैसा Save रहे ताकि जब पैसो की जरूरत हो तो वो पैसा काम आ सके. 

जब आप ATM से पैसे निकलते है तो वहा आपको 3 Option मिलते है.
Saving Account, Current Account, Credit Account तो आपने Bank में जो Account खोला होता है आप उसका use ही कर सकते है.

What is Saving Account-

Saving Account को हम बचत खाता भी कहते है. जब आप अपनी Salary में से कुछ पैसे बचा बचा कर Account में Save करते है उसे ही Saving Account कहते है. ये Account बहुत फायदेमंद होता है क्योकि आप अपनी Salary का कुछ हिस्सा Save करके रख सकते है ताकि वो पैसे आपके बाद में काम आ सके. Saving Account में आपको ब्याज rate 3% तो 5% होता है. ये ब्याज rate अलग अलग बैंक में अलग अलग होता है और RBI की Policy के आधार पर Time to Time Change भी होते रहता है.

What is Current Account-

Current के नाम से आपको पता चल रहा होगा की अभी हाल-फ़िलहाल में जो चल रहा है. Current Account को हिंदी में चालू खाता कहते है.Current Account आम लोगो के लिए नही खोला जाता है. इस Account का Use रोज और बड़े बड़े Transection के लिए किया जाता है. तो अगर आप चाहते है की आप पैसो का लेन-देन रोज करते है तो आप Current Account Open कर सकते है. ये Account किसी Company, Businessman, Public Enterprises के लिए होता है.

Difference between Current/Saving Account-

  1. Saving Account में limited Transection ही कर सकते है जबकि Current Account में आप डेली Transection  कर सकते है.
  2. Saving Account में Maximum Balance की  Limit  होती है जबकि Current Account में इसकी कोई Limit नही होती है.
  3. Saving Account में Costumer को ब्याज मिलता है जबकि Current Account में कोई ब्याज नही मिलता है.
  4. जिस तरह हम Saving Account में Minimum Balance रखते है उसकी तरह Current Account में भी Minimum Balance रखना जरुरी होता है लेकिन Saving Account की तुलना में Current Account का Minimum Balance थोडा ज्यादा होता है.
  5. क्योकि Saving Account में हमे ब्याज मिलता है तो इसमें हमे tax भी देना पड़ता है जबकि Current Account में हमे ब्याज मिलता भी नही है और न ही हमे इसमें Tax देना पड़ता है.
  6. Saving Account से आप उतना ही पैसे निकल सकते है जितना आपके Account में है लेकिन Current Account में आप उससे ज्यादा पैसे भी निकाल सकते है. इसे Overdraft Facility कहा जाता है.
  7. Saving Account में हर Month Transection के लिए एक limit होती है जबकि Current Account में इसकी कोई Limit नही होती है.

आज हमने सिखा की Difference Between Current Account & Saving Account .ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Current Account & Saving Account से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-








No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here