Forget Facebook Account Password? How to Create a New Password?
Forget Facebook Account Password? How to Create a New Password?
अगर आप अपने Facebook Account का Password भूल गये है तो आज हम आपको बतायेंगे की
कैसे आप अपने Account का Password Change कर सकते है तो चलिए आज हम Forget Facebook Account Password & How to Create a Password के बारे में Discuss करते है इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में Facebook App को Open करना होगा.
Step2: अब आपको Forget Password में Click करना होगा.
Step 3: अब आपसे Contact और Manage Phone Call को Access करने को कहेगा. अब आपको
Allow में Click कर देना है.
Step 4: अगर आप अपने Account को Automatically Find करना चाहते है तो आपको आपकी
Email Id Show होगी आप उनमे से कोई भी Email Id Select कर सकते है (अगर नही तो
Not Now में Click करे) और उसके बाद Next पार्ट Click कर दे.
Step 5: अब आपसे आपके Account को Verify करने को कहेगा Verify करने के लिए आपको
अपनी Email id या Phone Number डालना होगा.
Step 6: अगर आपको अपने Account का Password याद है तो आप Password Enter कर दे
अगर नही है तो Get Code में Click करे.
Step 7: जैसे ही आप अपना Phone Number या Email Id Enter करेंगे वैसे ही आपको
आपका Account की Profile Show हो जाएगी. अब आपको Get Code में Click करना है.
Step 8:अब आप अगर चाहते है जिस भी Device में आपने Account log-in किया है वो Log out न हो तो आप 1st option मे Click करे otherwise 2nd option में Click करे.
Step 9: आपको Facebook एक Code Send करेगा अगर आप ये Code Email id में लेना चाहते है तो उसमें Tick करे अगर नही तो Phone Number में Tick करे. उसके बाद Continue में Click करे.
Step 10: अब आपसे New Password मांगेगा जो भी आप Password रखना चाहते है वो Enter
कर दे और उसके बाद Continue में Click कर दे.
Step 11: अब आपसे आपके Password को Remember करवाएगा. आपको OK पर Click करना है.
अब आपका Account Open हो जायेगा.
आज हमने इसमें सिखा की Facebook में अगर आप अपना Password भूल गये है तो कैसे Password Create करे. अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके
काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Facebook से related
कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here