Gmail से Confidential Email(सुरक्षित ईमेल) Phone से कैसे भेजे?

how-to-send-confidential-email-on-gmail-in-android?
Gmail से Confidential Email(सुरक्षित ईमेल) Phone से कैसे भेजे?




आज के इस Post में मैं आपको बताउंगी की Gmail से Confidential Email(सुरक्षित ईमेल) Phone से कैसे भेज सकते है. आप लोग अपने Phone से कैसे Gmail के Confidential Mode का Use करते हुए किसी को Email भेजना चाहते है. Confidential Mode के द्वारा भेजे गये Email को Print, Copy, Download, या Forward नही किया जा सकता है.

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में Gmail App को Open कर लेना है.

Step 2: अब Gmail में Bottom Right Corner में Compose का Option होता है आपको उस पर Click करना है.


Step 3: इसके बाद आपको 3 Dot पर Click करना है.


Step 4:  यहा पर आपको बहुत से Option मिलेंगे आपको उनमे से Confidential Mode पर Click करना है. अब आपका Confidential Mode on हो जायेगा.


Step 5: अब आप इस Email की Expiration Time Set कर लेना है. इसके लिए आपको एक Dropdown मिल जाता है आपको उस पर Click करना है. फिर आप इसका expiration Time Set कर सकते है.


Step 6: अब आपको एक option मिलेगा Require Passcode करके. अगर आप चाहते है की SMS आये तो आप SMS Passcode में Click करे और अगर आप चाहते है की SMS नही आये तो आप लोग Standard पर Click कर ले.


Step 7: अब आपको Save पर click कर देना है.


Step 8: फिर आप ये Email जिसे भेजना चाहते है उसका नाम लिखे और इसके बाद Sent पर Click कर दे.

आज हमने इस Post में ये सिखा की Confidential Mail कैसे Send करते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.


यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here