Bookmarks क्या होता है? आप Chrome Browser पर Bookmarks कैसे करे?

Bookmarks क्या होता है? आप Chrome Browser पर Bookmarks कैसे करे?


Friends आप एक दिन में बहुत सारी Website Open करते है या बहुत सारी Website से अलग अलग Page Open करते है तो आपको उन Pages या Website में से किसी Page की बार बार जरुरत होती होगी. आपको जिस Page की बार बार जरुरत होती है आप उस Page को Bookmarksकर सकते है.आप Bookmarks की Help से जिस भी Website या Page को बार बार Search करके देखते है उस Website या Page का आप Bookmarks बना सकते है. Bookmarks की Help से आप जिस Page को आप बार बार Search कर रहे है आप उसे Easily खोज सकते है.

आज में आपको बताउंगी की Bookmarks होता क्या है और Chrome Browser पर Bookmarks कैसे कर सकते है. इसके लिए आपको नीचे लिखे कुछ Steps Follow करने होंगे.

Chrome Browser पर Bookmarks कैसे करे ?

Step 1:सबसे पहले आप Google Chrome Open कर ले.


Step 2:आप जो भी Website या Website के किसी भी Page को Bookmarks करना चाहते है आप उसे Open कर ले.

Step 3:अब आपने जो भी Page Open किया है उस Page के URL Bar यानि की Address Bar पर Star का Sign दिखेगा आपको उस Sign पर Click करना है.


Step 4:अब आप जो भी Name से Bookmarks से अपने Page को Save करना चाहते है वो Name आप अपने Bookmarks का रख सकते है अब आप Done बटन पर Click कर दे.


Step 5:. अब आपने जो भी Bookmarks किया है वो आपको Chrome Browser पर Show हो जायेगा.
आज हमने इसमें सिखा की Bookmarks क्या होता है और आप Chrome Browser पर Bookmarks को कैसे कर सकते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Chrome Browser से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है. 

यह भी पड़े-

Bookmarks को Chrome Browser पर कैसे Show करे?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here