Facebook में Name कैसे Change करे?

How to Change Name in Facebook?Facebook में Name कैसे Change करे? How to Change Name in Facebook?



Facebook में Name आप कुछ ही Steps में Change कर सकते है. आप अपना Name Facebook में कुछ ही Minutes में Change कर सकते है, लेकिन इसमें कुछ Restrictions भी है.तो चलिए आज हम Facebook में Name कैसे Change करे इसके बारे में Discuss करते है.

Facebook में आपका Name Change करने का कोई भी  reason हो सकता है. शायद आपका Surname Change हो गया हो इस Reason से आप अपना Name Change करना चाहती हो. बहुत से Reason हो सकते है आपके Facebook में अपना Name Change करने के.

आप अपना Name Facebook में क्यों Change करना चाहते है ये आपका Reason है, लेकिन आप अपना Name कैसे Change कर सकते है ये हम आपको बतायेंगे. इसके लिये आपका नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे. 

Step 1: सबसे पहले आप Triangle जैसा तीर मिलेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 2: जब Dropdown खुलेगा आपको एक Option Setting/Privacy मिलेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 3: अब आप Setting Option में Click करेंगे.


Step 4: इसके बाद आपके सामने एक ऐसा Page Open हो जायेगा.


Step 5: अब सबसे पहला Option ही आपको Name का मिलेगा आपको Edit पर Click करना है.अब आप जो Name रखना चाहते है वो Name लिखे और Review Change पर Click कर दे. आपका Name Change हो जायेगा.

अब आपको आपका New Name Facebook पर Show होने लग जायेगा.

आपको अपना Facebook में Name Change करने से पहले कुछ बाते पता होनी चाहिए-

कुछ Social Media Platforms ऐसे होते है आप उनमे अपना जो भी Name रखना चाहते है वो रख सकते है, लेकिन आप Facebook में ऐसा नहीं कर सकते है : Facebook में आप 60 Days के बाद ही अपना Name दुबारा Change कर सकते है.
Other Platforms से हटकर Facebook चाहता है की आप अपना Real Name ही Use करे. और अगर आप Fake Name में Use करते है तो आपको Facebook के द्वारा Banned भी किया जा सकता है. 

What names are allowed on Facebook?


Your name can't include:
  • Symbols, numbers, unusual capitalization, repeating characters or punctuation.
  • Characters from multiple languages.
  • Titles of any kind ( example: professional, religious).
  • Words or Phrases in Places of a name.
  • Offensive or suggestive words of any kind. 
If your name follows our standards and you're still having trouble Changing it, find Out Why.

Other Things to keep in mind:
  • The name on your Profile should be the name that your friends call you in everyday life this name should also appear or an ID or document from our ID list.
  • Nicknames can be used as a first or middle name if they are a variation of your authentic name (like Bob instead of Robert).
  • You can also list another name on your account (example: maiden name, nickname, Professional name).
  • Profiles are for individual use only. You can create a page for a Business, organization or idea.
  • Pretending to be anything or anyone isn't allowed.
आज हमने इसमें सिखा की Facebook में अपना Name कैसे change करे. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Facebook से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पढ़े-


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here