How to Check Made in India Product on Amazon?

how to recognize made in india products,
How to Check Made in India Product on Amazon?




Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप ये देखना चाहते है आप जो भी Product किसी भी E-commerce Company से खरीद रहे है और वो Product किस देश का है तो आप कैसे देख सकते है.

पिछले दिनों में भारत और चीन के आपसी सम्बन्ध कुछ ठीक नही चल रहे है. तो इससे लोग ज्यादातर Made in India Product को खरीदने की ज्यादा सोच रहे है और साथ साथ चीन को Boycott करने भी सोच रहे है तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक फासला लिया है की अब जो भी Product India का होगा और जो product जिस देश का होगा उन Product में उन Country का Name भी Show किया जायेगा. जिससे आप लोग अगर चीन को Boycott करना चाहते है तो आप Chinese product नही खरीद सके.  

आज मैं यह आपको बताउंगी की Amazon में कैसे Check करे की जो आप Product खरीद रहे है वो किस देश का है तो चलिए शुरु करते है How to Check Made in India Product on Amazon-

Step 1: सबसे पहले आपको Browser में Amazon.in Search करना है.

Step 2: इसके बाद आप जो भी Product खरीदना चाहते है उसे Open कर ले.
how to check made in india products on amazon


Step 3: अब आपने जो भी Product Open किया है आपको उस Page को नीचे को Scroll करना है और Product Details में आपको Country Of Origin करके एक Option दिखेगा और वही पर आपको उस देश का Name Show हो जायेगा जहा का वो Product है. 
how to check if product is made in india


Note- कही कही पर Product Details आपको list के तोर पर मिलेगी और पर कही कही पर Product Details ऐसे ही लिखी हुई मिल जाएगी.

आज हमने सिखा की How to Check Made in India Product on Amazon.अगर ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Amazon से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here