How to Convert Multiple Images into One PDF In Mobile?

how-to-convert-multiple-images-into-pdf-in-mobile
How to Convert multiple Images into one pdf in Mobile?




आज की इस Post में मैं आप सभी को ये बताने वाली हु की कैसे आप Multiple Image को PDF में Convert  कर सकते है. अगर आपके पास बहुत सारी Images है और आप उन Images की PDF File बनाना चाहते है बिना किसी Software को Download करके तो आप अपनी Images की PDF File कैसे बना सकते है. और आप इस PDF File को भविष्य में कभी भी use कर सकते है.

अगर आप जानना चाहते है की कैसे आप Multiple Image को PDF में Convert कर सकते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे-

Step 1:सबसे पहले आपको अपने  Phone में Google Docs Install है  आप इस link में  Google Docs Mobile application Click करके भी Google Docs Install कर सकते है. 

Step 2: अब आपको  Google Docs Open कर लेना है.

Step 3: अब आपको Plus के Sign पर Click करना है.


Step 4: इसके बाद आपको New Document में Click करना है.


Step 5: अब आपको Image को लेकर आना है Image को लाने के लिए आपको Top + sign पर Click करना है.


Step 6: फिर आपको Image के Option में Click करना है.


Step 7:  अब आपको 2 Option मिलेंगे 1)From Photos 2) from Videos अगर आप अभी Image Click करना चाहते है तो आप 1st Option में Click करे अगर आप Images Gallery से लेना चाहते है तो आप 2nd Option में Click करे.


Step 8: अब आप जितनी भी  image को भी select करना चाहते है उसे select कर लीजिये (फ़िलहाल Google Docs Mobile App में Multiple Image को एक बार में Select  करने की Facility नही है आपको एक एक करके photo select करनी होगी)

Step 9: अब आपको इसे save करना होगा Save करने के लिए आप Tick पर Click करना होगा.


Step 10: अगर आप Document का Name रखना चह्ते४ है तो आप Untitled Document में Click करके Name रख सकते है. फिर OK पर Click कर दीजिये.


Step 11: अब आपको Top right Corner में 3 dot पर click करना है.


Step 12: इसके बाद आपको Share & Export पर Click करना है.


Step 13: अब आपको Save as पर click करना है.


Step 14: अब आपको Pdf Document(.pdf) पर Click करना है. फिर Ok पर Click कर लीजिये.



अब आपकी Pdf File Download हो चुकी है.

आज हमने इस Post में ये सिखा की कैसे बहुत सारी Images को एक Pdf की तरह आप सेव करके रख सकते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here