How to Create 3D Photo in Facebook in Hindi?

how-to-create-3d-photo-in-facebook
How to Create 3D Photo in Facebook in Hindi?




Friends तो इस Post में आज में आपको बताने वाली हु की कैसे आप Facebook में 3D photo Create कर सकते है. Friends आज आप जानते ही होंगे की Facebook आज सबसे बड़ा Social Media Platform बन गया है. आजकल हर कोई Facebook का Use कर रहे है. पहले तो Facebook में लोग केवल अपने Friends के साथ Chat ही कर सकते थे लेकिन आजकल Facebook में बहुत सारे नये Feature Add हो गये है. अब लोग Facebook में अपनी Photo / Video भी Share कर सकते है अगर आप चाहते है तो आप Facebook पर अपनी Profile में Lock भी लगा सकते है. ऐसे ही Facebook ने एक नया Feature 3D Photo भी add किया है 3D Photo की help से आप Facebook में 3D photo Create कर सकते है तो चलिए शुरु करते है.

How to Create 3D Photo in Facebook-

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में Facebook App को Open कर ले.(अगर आपके phone में Facebook app पुराना ही है तो आप Facebook app को Play store में जाकर Update कर ले.)

Step 2: इसके बाद आप what's on your mind? वाले Option पर click कर ले.


Step 3: इसके बाद आपको एक Dropdown दिखेगा आप उस पर Click कर ले.


Step 4: अब आपको 3D Option में Click करना है. 


Step 5: अब आप अपनी Gallery में से जो भी Photo Select करना चाहते है वो photo Select कर ले. जैसे ही आप photo Select करेंगे आपकी photo 3D होना Start हो जाएगी. आपकी 3D photo बन्ने में कुछ Second का time लगेगा. 


अब आपकी 3D Photo बन जाएगी. आप इस Photo को Upload भी कर सकते है.

आज हमने इस Post में ये सिखा की Facebook में 3D Photo कैसे बनाये.अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है


यह भी पड़े- 







No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here