Facebook Page का QR Code Free में कैसे बनाये?
Facebook Page का QR Code Free में कैसे बनाये? How to Create QR Code for Facebook Page?
आज हम आपको ये सिखायेंगे की आप अपने Facebook Page का QR Code Free में
कैसे बना सकते है और साथ ही साथ ये भी पता कर सकते है की आपके Facebook Page के
QR Code को कितने लोगो ने Scan किया है.
अगर आप Facebook Page का QR Code Free में बनाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये
कुछ Steps Follow करने होंगे-
Step 1: सबसे पहले आप अपने Facebook के उस Page में आ जाए जिस Page के लिए आपको
QR Code बनाना है.
Step 2: इसके बाद आपको Left side में एक Option मिलेगा Publishing tools आपको उस
पर Click करना है.
Step 3: अब आपको QR Code में Click करना है.
Step 4: अगर आप चाहते है की कोई भी आपके Page के QR Code में आये और वो आपके Page
को Like करे तो आप 1st Option में Click करे. अगर आप चाहते है की वो आपके
Page को Check करे तो आप 2nd Option में Click करे. अगर आप अपने Pageमें कोई
Offer create करना चाहते है तो 3rd Option में Click करे. अगर आप चाहते है
की वो आपके Page को Review करे तो आप 4th Option में Click करे. इसके
बाद आप Download All Post पर Click कर दे.
अब आपकी QR Code की PDF File Download हो जाएगी जिसमे Different-Different type
के QR Code आयेंगे. इसमें से जिस QR Code को भी Scan करना चाहते है कर सकते है.
आपके Facebook Page के QR Code को कितने लोगो ने Scan किया है-
Step 1: सबसे पहले आपको Facebook Page पर आ जाना है.
Step 2: फिर आपको Insight पर Click करना है.
Step 3: अब आपको QR Code में Click करना है.
अब आपको कितने लोगो ने Scan किया है ये Show हो जायेगा.
आज हमने सिखा की Facebook Page का QR Code Free में कैसे Generate करते
है. अगर आपको ये Post पसंद आई हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.
अगर आपको Facebook से Related कोई भी Problem हो तो आप हमे Comment Box में
जरुर बताये.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here