How to Download Instagram High Quality Video & Images?

how-to-download-instagram-high-quality-video-and-images
Instagram से High Quality Videos & Images कैसे Download करे?

Friends आज में आपको Computer या Laptop से Instagram की Videos & Images कैसे Download करे बताउंगी.

Download Instagram High Quality  Images-

Step 1: सबसे पहले आपको किसी भी Browser में Instagram को Login कर लेना है. 

Step 2:  अब आपको जो भी Photo या Video Download करनी है आप उस पर जाएये.

Step 3: किसी भी Photo को Download करने के 3 Method होते है.

Method 1:

 इसमें आप जो भी Image Download करना चाहते है उसका Print Screen ले सकते है. Print Screen लेने के लिए आपको Keyboard से Window Button के साथ Print Screen Button दबाना होगा.Print Screen लेने के बाद आप किसी में भी Image को Crop करके Save कर सकते है.


Method 2: 

Step 1: इस Method में आप पूरा Webpage ही Download कर सकते है. इसके लिए आपको Right Click करना होगा.

Step 2: अब आपको Save as में Click करना होगा. अब जितने भी आपके Webpage में Content है वो सब Save हो जायेगा. 


Step 3: अब जिस Image को आप लोग Download करना चाहते है उस Image को रख लीजिये बाकि सारी Image को Delete कर लीजिये.

Method 3:

Step 1: इस  Method में आपको Image का Source Get करना होगा इसके लिए आपको अपने Browser में जाना ही इसके बाद Right Click करना है.

Step 2: अब आपको Inspect का एक Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है.

Step 3: अब आपको Pointer में click करना है.


Step 4: अब आपको Image के Source को Next Tab में खोल लेना है. इसके लिए आपको Image के Source के ऊपर पहले Right click करना है फिर आपको Open in New tab में Click करना है.


Step 5: अब आपको Image Show होगी. इसके बाद आपको Image पर Right Click करना है और फिर से Save  as में Click करना है. 


 अब आपकी Image Download हो जाएगी.

 Download Instagram High Quality Video-

Step 1: इसके लिए आप जो भी Video Download करना चाहते है पहले उसे Open कर लीजिये इसके लिए आपको Video में जाना ही इसके बाद Right Click करना है. 

Step 2: अब आपको Inspect का एक Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 3: अब आपको Pointer में Click करना है.


Step 4: अब आपको Video के Source को Next Tab में खोल लेना है. इसके लिए आपको Video के Source के ऊपर पहले Right Click करना है फिर आपको Open इन New Tab में Click करना है.


Step 5: अब आपको Video Show होगी. इसके बाद आपको Video पर Right Click करना है. और फिर से Save  As में Click करना है. 

अब आपकी Video Download हो जाएगी.

आज हमने सिखा की Instagram में High Quality Video & Images कैसे Download करे अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.



यह भी पड़े-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here