Facebook में आपने कितनी Friend Request भेजी हैं कैसे देखें ?
Facebook में आपने कितनी Friend Request भेजी हैं कैसे देखें ? Cancel Sent Friend Request in Facebook?
अगर आप ये जानना चाहते है की आज तक आपने कितने लोगो को Friend Request भेजी है और आप भेजी हुई Friend Request को कैसे Delete कर सकते है तो आप बिलकुल सही Website में आये है. Friends आज हम आपको बतायेंगे की Facebook में आपने कितनी Friend Request भेजी है और आप उस Friend Request को कैसे Delete कर सकते है.
इसे भी पढ़ें :- How to Download Facebook Videos on Android Step By Step
How to SEE Facebook Sent Friend Request List Step by Step Android Phone-
Step 1: सबसे पहले आपको Facebook App में Login करना होगा.
Step 2: अब आपको अपनी Profile में Click करना है.
Step 3: जैसे ही आप अपनी Profile में Click करेंगे आपको आपकी Profile के Side पर 3 Dot दिखेंगे आपको उन Dot पर Click करना है.
Step 4: अब आपको बहुत से Option दिखेंगे आपको उन में से Activity Log पर Click करना है. यहा पर आप अपनी हर Activity को Manage कर सकते है.
Step 5: अब आपको Filters पर Click करना है.
Step 6: Filters पर Click करने के बाद आपको 2 Option Show होंगे आपको Categories Option पर Click करना है.
Step 7: जैसे ही आप Categories में जायेंगे तो Facebook में Categories से related आपको बहुत से Option Show होंगे आपको Your Connection में Click करना है. जैसे ही आप Your Connection में Click करेंगे तो आपको Friend Request से Related सारी Information मिल जाएगी( जैसे आपने किसी Friend को Add किया है या Remove किया है अपनी Friend List से).अब आपको Sent Friend Request में Click करना है.
अब आपने जिन-जिन लोगो को Friend Request भेजी है वो सब Show हो जाएगी.
How to Delete Facebook Sent Friend Request List Step by Step by Android Phone-
Step 1: अगर आप भेजी हुई Friend Request Delete करना चाहते है तो आपने जिस को Friend Request भेजी है उसका Name पहले Search box में Search कर लीजिये.
Step 2: उसके बाद आपको उसके Name के Side पर ही आपको Request Sent वाला Icon देखेगा आपको उस पर Click करना है अब आपकी भेजी हुई Request Delete हो जाएगी.
अब आपके द्वारा भेजी गयी Request Successfully Delete हो जाएगी
आज हमने सिखा की Facebook में हमने किस-किस को Request भेजी है ये कैसे देखे और उस भेजी गयी Request को कैसे Delete करे. अगर आपको ये post पसंद आई तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. और अगर आपको Facebook से Related कोई भी Problem हो तो आप हमे Comment Box में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here