How to Turn Off Active Status on Instagram?

how-to-turn-off/on-active-status-in-instafgram
How to Turn Off Active Status on Instagram?



आज हम बात करेंगे की आप कैसे आप Instagram पर Active Status को Hide कर सकते है यानि की अगर आप Instagram पर Online है और आप नही चाहते है की किसी और को पता ना चले की आप Online है तो इसके लिए आप अपने Active Status को Hide कर सकते है. 

अगर आप Instagram के Active status को Turn Off करना चाहते है तो चलिए शुरु करते है - How to Turn Off Active Status on Instagram.

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में Instagram App को Open कर ले.

Step 2: अब आपको नीचे Right Side में आपकी Profile Show होगी आपको उस पर Click करना है.


Step 3: इसके बाद आपको 3 Line में Click करना है.


Step 4:अब आपको Setting में Click करना है.


Step 5: इसके बाद आपको Privacy पर Click करना है.


Step 6:फिर आप को Active Status पर Click करना है.

Step7: इसके बाद Show Active Status को Turn Off कर देना है.


आज हमने सिखा की How To Turn Off Active Status on Instagram. अगर आपको ये Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको Instagram related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है. 

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here