How to add Signature in Gmail app with logo?

how-to-add-signature-in-Gmail-app

How to Add Signature in Gmail  App with logo? 




Mobile Gmail App केवल Text Email Signature को Support करता है.इसीलिए Gmail App में कोई भी तरीका नही है अपनी Image या Logo को Add करने का. Android Gmail App में आप केवल Signature ही Add कर सकते है.
Gmail Signature के द्वारा आप कही भी अगर कोई भी Mail भेजते है और उस mail में आपने पहले से ही Signature Add कर रखे है तो आप जितने भी और जब भी Mail भजेंगे आपके Signature हर बार आपके Mail के साथ Add होंगे तो चलिए शुरु करते है - How to Add Signature in Gmail App.

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Gmail App में Click करना होगा. 

Step 2: उसके बाद आपको 3 Line दिखेंगी आपको उनमे Click करना होगा.


Step 3:जैसे ही आप 3 Line में Click करके नीचे की और Scroll करेंगे तो आपको एक Option Setting दिखेगा आपको Setting में Click करना है. 


Step 4: Setting में Click करने के बाद आप उस Account को Choose कर लेंगे जिसमे आपने Signature Add करने है.




Step 5: अब आप नीचे की और Scroll करेंगे तो आप को Mobile Signature में click करना है.


Step 6: अब आप जो भी Signature करना चाहते है वो लिख सकते है. और उसके बाद Ok में Click कर दे.


अब आपके Signature Successfully Add हो जायेंगे 

आज हमने इस Post में ये सिखा की Gmail App में Signature कैसे Add करते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here