Facebook page को Create कैसे करे|(आसानी से सीखे Hindi में)?

how-to-create-facebook-page
Facebook Page को Create कैसे करे? How to Create a Facebook page?

Facebook सबसे ज्यादा Popular Social Media Platform है Facebook page से आप अपने Business को Promote कर सकते है. आज मैं आपको बताउंगी की Facebook page को Create कैसे कर सकते है. 

अगर आप जानना चाहते है की कैसे आप Facebook Page को Create कर सकते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे-

Step 1: सबसे पहले आप facebook.com/pages/create link में चले जाएये.

Step 2: अब आप जो भी अपने Page का Name रखना चाहते है वो name रख ले.


Step 3: अब आपको Facebook Page की Category लिखनी होगी Category में आपका Business किस Type का है या ऐसा Organization या Topic जो आपके Facebook page को Represent करती है ऐसा Name लिख सकते है.


Step 4: अब आपको Description में अपने page के बारे में थोड़ी Details देनी होगी की आपके Facebook Page किस्से related है etc.


Step 5: अब आपको Create Page में Click करना होगा.


अब आपका Facebook Page Create हो जायेगा.

आज हमने सिखा की Facebook Page को Create कैसे करते है.FB अगर आपको ये Post पसंद आई हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको Facebook से Related कोई भी Problem हो तो आप हमे Comment Box में जरुर बताये.

यह भी पड़े-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here