How to Hide Bookmark in Mozilla Firefox?

How-to-hide-Bookmark-in-Mozilla-Firefox
How to Hide Bookmark in Mozilla Firefox?

 
 
आज के इस Post में मैं आप सभी को ये बताने वाली हु की अगर आप PC में कोई भी Browser Use करते है तो आपको कभी कभी एक Website की बार बार जरूरत पड़ जाती है और आप उस Website को बार बार Search करते रहते है इस तरह आपका काफी Time बर्बाद हो जाता है तो इस Problem से बचने के लिए आज मैं आपके लिए एक Solution लायी हु इसमें आप bookmarks की Help से जिस भी Website या Page को बार बार Search करके देखते है उस Website या page का आप Bookmarks बना सकते है. Bookmarks की Help से आप जिस Page को आप बार बार Search कर रहे है आप उसे Easily खोज सकते है.

आज मैं आपको बताउंगी की How to Hide Bookmarks in Mozilla Firefox इसके लिए आपको नीचे लिखे कुछ Steps Follow करने होंगे.

Step 1: सबसे पहले आपको Mozilla Firefox को Open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको Menu Button में Click करना है.

 
Step 3:फिर आपको Customize में Click करना है.


Step 4:अब आपको नीचे की Side पर Toolbar करके एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है.
 

Step 5: अब आपको 2 Option Show होंगे उन में से आपको Bookmark Toolbar पर Click करना है.


आपके जो भी Bookmarks Show होंगे वो आपकी Desktop की Screen से Hide हो जायेंगे. अब आप देखेंगे की  आपने जितने भी Bookmarks बनाये थे सब Mozilla Firefox से Hide हो गये है.

आज हमने इसमें सिखा How to Hide Bookmark in Mozilla Firefox? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Mozilla Firefox से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here