Instagram में Dark Mode कैसे करे?

Instagram में Dark Mode कैसे करे?


Instagram के Dark Mode feature के बारे से सबने सुना होगा कई लोगो ने तो इसे use भी किया होगा. और कितने लोग ये जानते भी नही होंगे की इस feature का use कैसे करते है. Dark Mode Mobile की Power का कम Use करता है. अगर आप रात को ज्यादा Phone use करते है तो ये feature आपके लिए बहुत सही है. इससे आँखों पर ज्यादा Strain नही पड़ता है. Mobile Phone की जो Screen होती है वो बहुत सारे Pixels से मिलकर बनती है अगर हम Dark Mode का use करते है तो हमारे Phone के बहुत कम Pixels का use होता है जिससे हमारी आँखों में कम Effect पड़ता है.
 
Step 1: सबसे पहले आप Instagram Account Open कर ले.

Step 2: अब आपको नीचे की Side पर आपको आपकी Profile Show होगी आपको उस पर click करना है.


Step 3: अब ऊपर 3 Line में Click कर ले.


Step 4: अब आपको सबसे नीचे Setting का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 5: अब आपको Theme के Option में Click करना है.


Step 6: अब आप 2nd Option Dark में Click कर ले.

आज आपने सिखा की Instagram में Dark Mode कैसे करे. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here