What is Archive in Gmail?

What is Archive in Gmail? Gmail में Archive क्या होता है?



Archived का Meaning होता है जो भी आपके पास आपकी Gmail में Important Data है उसको Hide करना. आप अपनी Gmail से जो भी Mail आपकी बहुत ज्यादा important है आप उस Mail को Archive कर सकते है या उसे फिर से Undo भी कर सकते है. Gmail में Archived होता है किसी भी important Mail को अगर आप Hide करना चाहते है तो आप Archive का Use कर सकते है जैसे आपको Gmail में रोज New Mail आती रहती है तो आपकी जो Important Mail है अगर आपको जल्दी वो में Mail भेजनी हो तो आप आप उसे नही खोज पाते है तो अगर आप चाहते है की आप उस Mail को खोजने में कोई दिक्कत न हो तो इसके लिए आप Mail को Archive में Save कर सकते है.

Gmail में Archive कैसे करते है- 

Step 1: सबसे पहले आप अपनी Gmail App को Open कर ले.

Step 2: जैसे ही आप Gmail Open करते है तो आप जितनी भी mail है उनमे से जिस mail को आपने Archive करना है उस Mail को कुछ time तक hold कर ले. 

Step 3: जब आप mail को Hold करेंगे तो आपको top पर 4 Option Show होंगे आपको उन Option में से  1st Option में click करना है. 


अब आपकी mail Successfully Archive हो जाएगी और आपको नीचे की और Message Show हो जायेगा.

Gmail में Archive Retrieve कैसे करे-

Step 1: सबसे पहले आप अपनी Gmail App  को Open कर ले.

Step 2: उसके बाद आपको 3 Line दिखेंगी आपको उनमे Click करना होगा.
Step 3:जैसे ही आप 3 Line में Click करके नीचे की और Scroll करेंगे तो आपको All Mail में Click करना है.


Step 4: अब आपको सारी mail Show हो जाएँगी. अब जो mail आपने Archive की थी उस पर कुछ time तक hold करे.

Step 5: अब आपको top side में 3 dot देखेंगे आपको उन  पर Click करना है.


Step 6: इसके बाद आपको Move to Inbox करके एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है.


अब आपकी Mail Retrieve हो जाएगी.

आज हमने इसमें ये सिखा की Gmail में Archive क्या होता है, Archive को hide या unhide कैसे करते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here