RuPay Card क्या है और इसके क्या फायदे है?
RuPay Card क्या है और इसके क्या फायदे है?
RuPay Card भारत में use किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण Payment Gateway में से एक है. ये भारत का स्वदेशी Payment System है. RuPay card भी ATM/Debit Card के समान ही होता है. RuPay Card को NPIC के द्वारा 2012 को Launch किया गया.
Friends आज में आपको बताउंगी की RuPay Card क्या हैऔर इसके क्या फायदे है? RuPay Card के बारे में पड़ने से पहले आप ATM Card के बारे में ठीक तरह से जान ले.
RuPay Card क्या है-
RuPay Card भारत का ही Card है जिस तरह से Visa Card और Maestro Card American Card है उसी तरह से RuPay Indian Card है. 8 May 2014 को RuPay Card को राष्ट्रपति प्रणव मुखेर्जी के द्वारा इसी राष्ट्र को सोंपा गया था. और फिर RuPay Card को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान में भी लांच किया था. SBI जैसे बड़े बांको से लेकर देश के हर प्रमुख बांको में RuPay Card को जारी किया गया. खासतोर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना के time खोले गये सभी खातो के लिए RuPay Card जजारी किया गया.
RuPay Card में transaction Cost कम होती है और इसकी Processing जल्दी होती है कि इसकी Processing देश में ही होती है.
Importance of RuPay Card-
RuPay Card के द्वारा जब हम rupees transfer करते है तो इसमें हमारे कम rupees कटते है क्योकि ये India का ही Card है इसीलिए ये ज्यादा Useful है.
ये लेन देन की Process को सुरक्षित रखता है इसमें कोई धोकाधडी की सम्भावना नही है.
वित्त मंत्रायल द्वारा इसका उचित मूल्य निर्धारित कर अधिक व्याहारिक बनाने की Possibilities है.
RuPay Card के लाभ(Advantage)-
इसमें User को केवल 0.01% शुल्क देना पड़ता है.
लेन-देन की सीमा बहुत ज्यादा है. और ये सेवा हर Bank के लिए अलग अलग होती है.
User को Card के द्वारा ही हर प्रकार के लेन-देन के लिए SMS मिल जायेगा.
इसके द्वारा आप पुरे भारत में किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकल सकते है.
RuPay Card की हानि(Disadvantage)-
Visa ओए Master Card पुरुष्कार Points प्रदान करते है जबकि RuPay Card द्वारा पुरुष्कार Points पर कोई Update नही है.
इसको जरी करने के लिए वार्षिक शुल्क पर कोई Update नही है.
RuPay Card की सीमाए-
RuPay Card का Use हम केवल भारत में ही कर सकते है.
बहुत सी Shopping Sites RuPay Card के द्वारा Payment को accept नही करती है.
आज हमने सिखा की How to Check Made in India Product on Amazon.अगर ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Instagram से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here