WhatsApp में Download Image Photoshop में कैसे Open करे?
WhatsApp में Download Image Photoshop में कैसे Open करे?
आज के इस Post में मैं आपको ये बताने वाली हु की अगर आपकी WhatsApp में Download
की हुई Image Photoshop में नही खुल रही है और इसमें Error लिखी हुई आ रही है तो
आप इस Error को कैसे Fix करे.
WhatsApp में की कोई Images Photoshop में नही Open होती है अगर आप उन Images को Photoshop में Open करते है तो उनमे ये FIX : SOFn, DQT, or DHT JPEG Maker is Missing Error लिखी हुई आ जाती है तो आज इस Post में हम आपको इस Error को ही Fix करना सिखायेंगे.
इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.
Step 1: सबसे पहले आप अपने Computer में WhatsApp Web Open कर ले.
Step 2: अब आप जिस Image को भी Photoshop में Open करना चाहते है पहले उस Image
को Download कर ले.
Step 3: Image Download करने के लिए आपको जो Image Download करनी है पहले उस Image में जाना है फिर उस Image के Top Right Corner में एक Dropdown है आपको उस
पर Click करना है.
Step 4: अब आपको Download पर Click करना है और उस Image को आप जहा भी Save करना
चाहते है वहा Save कर सकते है.
Step 5: अब आपको इस Image को Photoshop में Drag & Drop करना है.
Step 6: अब आपकी Image Photoshop में Open नही होगी और उसमे Error आ जाएगी.
Step 7: इस Error को Fix करने के लिए आपको अपने PC में MS Paint या किसी भी Photo
Editor को Open कर लेना. फिर आपको उस Image को MS Paint में Drag & Drop कर
लेना है.
Step 8: अब आपको इस Image को Save कर देना है. Save करने से जो भी JPEG marker
इसमें missing थे वो सब Attach हो जायेंगे.
Step 9: अब आप इस Image को Photoshop में फिर से Drag & Drop कर दीजिये.
अब आपकी ये Image Successfully Photoshop में Open हो जाएगी.
आज हमने ये सीखा की कैसे आपकी जो Image Photoshop में नही Open हो रही है उसमे
Error आ रही है तो उस Error को कैसे Fix करते है. अगर आपको ये Post पसंद आई हो तो
इस Post को ज्यादा से ज्यादा share करे. और अगर आपको Photoshop से Related कोई
Problem हो तो आप Comment Box में जरुर बतायेगा.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here