आपको WhatsApp पर किसने Block किया है ऐसे देखें?

whatsapp-par-kaise-dekhe-ki-aapko-kisne-block-kiya-hai-ya-nhi
आपको WhatsApp पर किसने Block किया है ऐसे देखें?



आज मैं आपको बताउंगी की आपको WhatsApp पर किसने Block किया है तो आप कैसे पता करे.

इसके लिए आप सबसे पहले WhatsApp Official Website पर चले जाए. और वहा पर FAQ में जाकर Search करे Being Blocked By Someone. वहा पर आपको दिखेगा की WhatsApp Official Website में साफ साफ बताया है की अगर आपको किसी ने Block कर रखा है तो ये तो हम नही बतायेंगे की आपको किसने Block किया है.लेकिन अगर आप लोग जानना चाहते है तो उसके कुछ Indicators है.

अगर आपको किसी ने WhatsApp पर Block किया है तो  Indicators- 
  1. आप लोगो को उसका Last Scene नही दिखेगा.
  2. उसकी Profile Picture नही दिखेगी.
  3. और अगर आप लोग उसको Message भेजते है तो आपको एक ही Check mark दिखेगा 2 नही दिखेंगे.
  4. आपके Call करने पर भी आपकी Call उनके पास नही जाएगी.

आज हमने इस Post में ये सिखा की आपको WhatsApp पर किसने Block किया है तो आप कैसे पता करे. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.


यह भी पड़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here