WhatsApp Chat का Backup कैसे ले?
WhatsApp Android पर Use होने वाला Free Messaging App है. WhatsApp का Use करके हम घर बैठे बैठे किसी भी इन्सान को Internet के द्वारा Audio, Video, Document, Images etc कुछ भी Send कर सकते है.
आज मैं आपको बताउंगी की आपने किसी से Chat की और आपकी Chat Delete हो गयी हो तो कैसे आप अपनी पुरानी Chat का फिर से कैसेWhatsApp Chat का Backup ले सकते है.
इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.
Step 1: सबसे पहले आप अपना WhatsApp App को Open कर ले.
Step 4: जैसे ही आप Setting पर Click करेंगे तो आपको बहुत सारे Option दिखाई
देंगे आपको Chats Option पर Click करना है.
Step 5: अब आपके सामने एक Page Open होगा इस Page में आप नीचे की और Scroll
करेंगे तो आपको Chat Backup करके एक Option दिखाई देगा आपको उस Option पर click करना है.
Step 6: अब आपको Backup Option पर Click करना है. कुछ Time बाद आपको आपकी Chat का
सारा Backup मिल जायेगा.
आज हमने इसमें सिखा की WhatsApp Chat का Backup कैसे ले. अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पढ़े -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here