How to Allow/Block Popup in Android Chrome Browser?
How to Allow/Block Popup in Android Chrome Browser?
अगर आप लोग Chrome Browser का Use करते होंगे और अगर नही भी करते होंगे
तो आपने Popup का Name जरुर सुना होगा. तो Friends आज में आपको बताउंगी
की How to Allow/Stop Popup in Chrome Browser. इसको Explain करने से पहले
मैं थोडा आपको Popup के बारे में Information दे देती हु.
जब आप अपने phone में chrome Browser open करते होंगे तो आपके Browser पर बहुत
सारे Popup आ जाते होंगे. जिसके कारण बार बार Screen पर Popup आ जाने से आप
बहुत परेशान हो जाते होंगे. Popup के नीचे आपको दो Option दिए होते है-
- Allow
- Block.
आप बार बार Screen पर Popup Show होने के कारण आप Popup को Block कर देते है.
हालाँकि Popup हमारे Chrome Browser के लिए खतरनाक नही होते है पर फिर भी बार
बार इनके Screen पर Show होने की वजह से हम इन्हें Block कर देते है. और इन
Popup को Block करने के कारण ये Popup उन Popup को भी Block कर देते है जिनकी
हमे जरुरत पडती है तो चलिए शुरु करते है.
How to Allow/Block Popup in Android Chrome Browser?
Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में
Chrome Browser को Open कर लीजिये.
Step 2: इसके बाद Right Side में 3 Dot है पहले उन पर Click कीजिये.
Step 3: अब आपको Setting में Click करना है.
Step 4: अब आप नीचे की और scroll करेंगे तो आपको Site Setting करके एक Option
मिलेगा आपको उस पर Click करना है.
Step 5: अब आपको Popup & redirects Option पर Click करना है.
Step 6: अगर आप Popup को Block करना चाहते है तो इस Option को Off कर दीजिए
और अगर आप Popup को Allow करना चाहते है तो आप इसे On कर लीजिए.
आज हमने सिखा की How to Allow/Block Popup in Android? अगर ये Post पसंद
आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा
Share करे.अगर आपको Chrome Browser से related कोई और Problem है तो आप हमे
Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here