How to Change Google Assistant Language?

How-to-Change-Google-Assistant-Language

Google Assistant की Language को हिंदी में कैसे Change करे? 



Friends आज में आपको Google Assistant की Language कैसे Change करे ये बताउंगी. Google Assistant एक Voice Controlled Assistant है. ये भी Google का ही एक Product है. Google Assistant Android Phone और IPhone में Work करता है. ये एक आवाज पर Work करता है ये एक Robot की तरह होता है जो बोलने और लिखने दोनों type की Command को Accept करता है. जैसे ही आप Google Assistant पर OK Google या Hey Google बोलते है तो Google Assistant Work करने लग जाता है.

How to change Google Assistant Language-

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone/Tablet के Home Button को कुछ Time तक Press(दबाये) करे. 

Step 2: इसके बाद आपको Side पर 3 Dot मिलेंगे आपको उन Dot पर Click करना है.


Step 3: अब आपको ऊपर की Side में जिस Email से आपने Login किया है वो Email दिखेगी आपको उस Email पर click करना है.


Step 4: अब यह आपको आपकी Email के नीचे 4 Option दिखेंगे You, Assistant, Services, Home. आपको Assistant पर Click करना है.


Step 5: Assistant पर Click करने के बाद आपको language Option में click करना है.


Step 6: अब आपने जो language पहले Select की है वो language Show होगी. 


Step 7:अब आपको उस language पर click करना है फिर आपको बहुत सी language दिखंगीअब आप Hindi language पर click कर दे.


आज हमने इसमें सिखा की Google Assistant की Language कैसे Change करे.अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.


यह भी पढ़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here