Gmail Account में Phone Number कैसे Change करे?

how-to-change-phone-number-in-gmail
Gmail Account में Phone Number कैसे Change करे?



Friends आज में आपको बताउंगी की अगर आप अपनी Gmail में Phone Number Change करना चाहते है तो आप कैसे Change कर सकते है. जब भी आप Gmail में Phone Number change करेंगे तो वो Phone Number आपकी हर जगह change होगी जहा जहा आपके Gmail Account से Login है. 

Gmail की Full-Form Google Mail है. Google के वैसे तो बहुत सारे Product है उन्ही में से Gmail भी एक Google का ही Product है. Gmail के द्वारा आप एक जगह से बठे बठे ही दूसरी जगह Message Send कर सकते है. Gmail में Account होना आजकल जरुरी हो गया है खासकर Android, IOS User के लिए. अगर Android, IOS User का Gmail Account नही है तो आप Play store में Login नही हो सकते है. Gmail के द्वारा आप Photo, Document, File Attach करके भी भेज सकते है.

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Gmail App में Click करना होगा. 

Step 2: उसके बाद आपको 3 Line दिखेंगी आपको उनमे Click करना होगा.


Step 3:जैसे ही आप 3 Line में Click करके नीचे की और Scroll करेंगे तो आपको एक Option Setting दिखेगा आपको Setting में Click करना है. 


Step 4: Setting में Click करने के बाद आप उस Account को Choose कर लेंगे जिसमे आपने Phone Number Change करना है.


Step 5: अब आपको Manage your Google Account पर Click करना है.


Step 6: अब आपको Personal Info में Click करना है. जैसे ही आप Personal info में Click करके नीचे की और scroll करेंगे तो आपको Phone करके एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 7: जैसे ही आप Phone Number पर Click करेंगे तो आपके सामने एक page Open होगा जिसके Top पर 2 option होंगे जिनमे से आपको Edit के Option में Click करना है. 


Step 8: अब आपसे आपकी Gmail का Password मांगेंगे आपको Password Enter करना है.उसके बाद next के Button में Click करना है.


Step 9: अब आपके सामने फिर से Edit Number वाला Page Open होगा जिसमें से आपको Edit के Option में Click करना है.


Step 10: अब आपको Update Number पर Click करना होगा. 


Step 11: अब आप जो भी Number डालना चाहते है वो number डाल दे और SELECT के Button पर Click कर दे.

अब आपका Number Change हो जायेगा.

आज आपने सिखा की Gmail Account में Phone Number कैसे change करे. अगर आपको ये post पसंद आई हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. और अगर आपको इस Post से related कोई भी problem हो तो हमे Comment में जरुर बताये.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here