Gmail के सभी Mails को एक साथ कैसे Delete करे?
Gmail के सभी Mail को एक साथ कैसे Delete करे?
Gmail Account में हर दिन आने वाले Messages से Users का Inbox हजारो Email से भर जाता है ऐसे में एक एक Email करके Delete करने में बहुत Time लग जाता है तो आज हम आपको बतायेंगे की Gmail की सभी Mail को एक साथ कैसे Delete करते है.
इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.
Step 1:सबसे पहले आप उस Gmail को Open करेंगे जिस Mail में से आप सारे Mail Delete करना चाहते है.
Step 2:अब उस Folder को Open करे आप जिस Folder से Mail Delete करना चाहते हैं.
Step 3:अब Select Button पर Tick करे अब आप देखेंगे की 50 Mail Select हुई है लकिन उसके साइड पर आपको एक Option दिखाई देगा Select all 123 conversations in Social. और 123 सारी Email आपको दिखाई देंगी.
आज हमने सिखा की कैसे Gmail में सारी Mail एक साथ Delete की जा सकती है. अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here