WhatsApp में हिंदी में कैसे लिखे?

WhatsApp-me-hindi-me-kaise-type-kre
WhatsApp में हिंदी में कैसे लिखे?





Friends आप लोगो में से English Typing तो WhatsApp में हर कोई कर ही कर लेते होंगे. आज में आपको बताउंगी की आप WhatsApp में हिंदी में कैसे लिख सकते है.

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone के Play Store में जाए और वहा से Google Indic Keyboard Search कर ले और अब इसे Install कर ले.


Step 2: अब आप Play Store में जाए और वहा से Google Indic Keyboard को Open कर ले.


Step 3: अब आपके सामने Google Indic Keyboard के कुछ Steps आयेंगे. 

Step 4: अब पहले Step में Enable in Setting  आयेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 5: उसके बाद Google Indic Keyboard को Open कर लेना है.


Step 6: अब आपको Ok पर Click करना है.


Step 7: अब आप 2nd Step में पहुच जायेंगे यहाँ आपको SELECT INPUT METHOD पर Click करना है.


Step 8: अब आपको English & Indic Language पर Click करना है.


Step 9: इसके बाद आप Step 3 में पहुच जायेंगे अब आपको SET PERMISSION पर Click करना है.


Step 10: अब आपको ALLOW में Click करना है.


Step 11: अब Step 4 में आपको Accept में Tick करना है. 


Step 12: अब आपको Ready to Go करके Option आयेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 13: अब आप Keyboard की जो भी Theme Select करना चाहते है वो Theme Select कर सकते है इसके बाद आपको GET STARTED में Click करना है.


Step 14: अब आपके सामने बहुत बसे Option आयेंगे सबसे पहले आपको Select Input Language में जाना है.


Step 15: अब आपको  इसे Off कर देना है.आप जैसे ही इसे Off करेंगे तो आपको बहुत सी Languages Show होंगी अब आप जो भी Language Select करना चाहते है वो Select कर सकते है क्योकि हम आपको हिंदी में Type करना बता रहे है तो आप Hindi & Hinglish में click करेंगे.


अब आप Successfully Hindi में Type कर सकते है.

आज हमने सिखा की WhatsApp या किसी भी हम Hindi Typing कैसे कर सकते है Android Phone से. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here