WhatsApp में New Number कैसे Add करे?
WhatsApp में New Number कैसे Add करे?
आज में आपको बताउंगी की कैसे आप WhatsApp में New Number Add करे. अगर आपने New WhatsApp Id बनाई है और आगे आपको समझ नही आ रहा है की अपने Friend को Message, Images, Videos कैसे Send करे तो हम आपको बता दे की WhatsApp पर किसी को कुछ भेजने से पहले उसका Contact Number Save करना होगा. जो की Mobile Number से ही Id बनती है तो वही WhatsApp Id भी होती है. आप उसे WhatsApp पर कुछ भी Send कर सकती है जिसकी WhatsApp Id पहले से बनी हो.
WhatsApp पर Number Add करने के 2 Method है-
Method 1:
Step 1: पहले Phone App Open करे.
Step 2: अब Number Type करने वाले Icon पर Click करना है.
Step 3: अब Number Type करे और New Contact पर Click करे.
Step 4: अब Save करने के लिए एक Option चुने जैसे Phone, Sim Card, Gmail.
Step 5: अब Name से आप Number Save करना चाहते है वो Name लिखे और ऊपर से Write Icon पर Click करे.
अब वो Number आपके Phone में Save हो जाएगा आप Phone App में या तो Name से Search करे या Number से Search करेंगे तो आपको Show हो जायेगा की उस Number से WhatsApp बना है या नही. अगर Id बनी होगी तो आप यही से Message, Images, Videos send कर सकते है.
Method 2:
आपको किसी ने Message किया है तो ये Method तभी Apply होता है.
आप WhatsApp में जाकर ही Contact Number Save कर सकते है और वही से सीधे Chat भी कर सकते है.
Step 1: सबसे पहले WhatsApp App Open कर ले.
Step 2: अब आपको जिस का Number Save करना है उसकी chatting Open कर ले.
Step 3: फिर Add तो Contact पर Click करे.
Step 4: अब Save करने के लिए एक Option चुने जैसे Phone, Sim Card, Gmail.
Step 5: अब Name से आप Number Save करना चाहते है वो Name लिखे और ऊपर से Write Icon पर Click करे.
इस तरह आप WhatsApp में जाकर भी Number को Add कर सकते है.
आज हमने इसमें सिखा की WhatsApp में New Number कैसे जोड़े. अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पढ़े -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here