On page SEO क्या है ? | Search Engine Optimization in details
On page SEO क्या है ? | Search Engine Optimization in
details
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपनी post के लिए Keyword
को target कर सकते है और आप अपने Webpage को कैसे Optimize कर सकते है."On page SEO क्या है ? | Search Engine Optimization in details "
अपने हर page को Home Page मानो
किसी भी Webpage के लिए SEO के Fundament(आधार) change नही होते है. लेकिन
आपको अपने हर एक Webpage को अलग अलग optimize करने के जरुरत है. इसका मतलब है की
हर Webpage का अपना एक different target keyword होगा. इसी से आप अपनी Website
में ज्यादा से ज्यादा traffic ला सकते है. इसके लिए आपको ये सोचने की जरुरत है की
आपके target keyword क्या होंगे और आप उन्हें कैसे optimize कर सकते है.
आप लोग ये तो जानते ही होंगे की किसी भी Website के लिए home page कितना जरुरी
होता है. आपके Home page में हर एक छोटी से छोटी गलती भी मायने रखती है. जब आप
कही भी On page SEO के बारे में पड़ते है तो वो आपको बताते है की आपको अपनी
Website के main page को SEO करना कितना जरुरी है लेकिन वो आपको कभी ये नही बताते
है की हर एक page आपके लिए Home page की तरह ही होता है क्योकि Google हर Page के
आधार पर ही आपकी Website की ranking को बढाता है.
प्रत्येक Webpage के लिए 3 Keyword choose करे
Google एक Web Document के URL में keyword को बहुत ज्यादा Strong Signal के रूप
में देखता है इसीलिए जब आप अपनी main Website के लिए Name choose करते है तो आपको
3 keyword choose करने ही चाहिए. अगर किसी कारण से आपको long keyword को target
करना पड़ता है तो आपको folder के name का use करना चाहिए. लेकिन फिर भी URL में
आपको 3 Keyword का ही use करना चाहिए.
Blog/Post Limit
जब भी आप कोई Blog या Post लिखते है तो इसकी कोई भी सीमा नही होती है. आप अपने
Blog में प्रतिदिन 4-5 hour blogging करे जिससे आप बहुत कम time में अपनी website
को 3 गुना ज्यादा traffic ला सकते है. इसके साथ साथ आप अपने blog/post में long
tail keyword को भी target करे.
SEO क्या है-
SEO का Meaning – Search Engine Optimization होता है. यह आपको SERPs(Search
Engine रिजल्ट pages) में बेहतर रैंक प्राप्त करने और आपकी Site पर visitors की
संख्या बढ़ाने में Help करता है.
SEO हमारे Website और Blog को Google में पहले page में Rank लाने में helpकरता है. जैसे आप मान लीजिये आप
कोई Keyword Google में Search करता है तो उस Keyword से related बहुत सारे
result हमे Show करता है वो result अलग अलग website के होते है पर जो result
सबसे Top पर होता है तो visitors सबसे पहले उसी Website पर जाता है. बस इसी
कारण से SEO अच्छे से करना किसी भी website के लिए बहुत ही जरूरी है.जब users
कुछ भी Search करेंगे, तो Search Engine आपकी Site को SERPs में list नहीं कर
पायेगा। इसका मतलब यह है कि SEO के बिना आपकी Website पर Traffic प्राप्त करना
बहुत मुश्किल हो जायेगा.यदि आप अपने Blog पर Quality content Publish करते हैं,
लेकिन SEO नहीं करते हैं, तो आपकी Website Search Result में नजर नहीं
आयेगी.
SEO को दो Categories में Divide किया गया है
1) On Page SEO
2) Off Page SEO
On Page SEO:-
Page SEO एक ऐसी Process है जिसमे हम Content का Title, permalink, Meta
description, website loading speed, alt tag आदि को Optimize करते है ताकि
Content SERPs (Search Engine result pages)में first rank प्राप्त कर
सकें.
1) Website / Blog Title -
Blog का Title जितना अच्छा बनायेंगे उतने ज्यादा Click आपकी Website पर
आयेंगे.Title visitors पर एक अच्छा effect डालता है. यदि आपका title visitors
को आकर्षित नहीं कर पाता है, तो वे कभी भी आपकी Content पर Click नहीं करेंगे.
चाहे आपका Article कितना हीअच्छा क्यों न हो.आपको हमेशा अपने Title के शुरु में
main keyword रखने की कोशिश करे ये Search Engine को समझनेकी कोशिश करता
है.
2) Post Permalink-
Post के title के बाद दूसरी सबसे important चीज जो आपको ध्यान से रखनी चाहिए वो
है आपकी पूरी site का permalink structure.एक बात को आप ध्यान दीजिये कि आप
अपने target keyword permalink में ज़रूर use करें.
3) Heading/Subheading in Post-
Heading Tags Search Engine Rankings के लिए कुछ ज्यादा important तो नहीं है
लकिन आप सही टाइप की headings जैसे कि H1, H2 और H3 का proper use अपने
पूरे article में करेंगे तो आपको ज़रूर rankings में benefit मिलेगा. आप अपनी
website में कोशिश कीजिये कि आप अपने main keyword को और उसके
related कुछ और keywords का प्रयोग भी आप heading tags में करें. ताकि
आपको traffic में बेनिफिट मिल सके.
4) Meta tag-
Meta Tags कुछ ऐसे tags होते है जोकि search engine को आपके article के बारे
में कुछ valuable information को short में provide करते हैं. एक बहुत ही
मत्वपूर्ण meta tag है meta description.क्योकि search engine results में आपकी
site के title और link के नीचे display होती है. यह मत्वपूर्ण दो पहलूओं से
होती है. पहले पहलू keyword का है. यदि आप keyword का प्रयोग इस description
में करते हैं तो आपको search engine में किसी particular keyword में ranking
प्राप्त करने में help मिलेगी और आपकी ranking भी आची होगी दूसरा factor CTR का
होता है. जितनी ज्यादा अच्छा आपकी meta description होगा. उतने ही ज्यादा लोग
आपके link पर click करेंगे और जिससे आपकी ranking और traffic दोनों बढ़ेगी.
5) Images-
आजकल images का ज्यादा उसे होता जा रहा है और लोग पढने की जगह देखना
ज्यादा पसंद करते हैं. इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए search engines ने भी
media का use करनी वाली sites की ranking को improve करना शुरु कर दिया
है.इसीलिए आपके लिए यह सख्त recommendation होगी कि आप अपने हर एक blog post
जिसे कि आप किसी भी keyword के लिए targeted बनाना चाहते हैं, उसमे images और
दूसरे media जैसे की videos आदि का use करें. इसके अलावा आप images के ALT tags
or उनके names में भी अपने targeted keyword का use करे. इससे आपकी
website par traffic increase होगा.
6) Keyword Density-
Keyword Density भी आजकल कुछ ज्यादा important factor नहीं रह गया है
क्योंकि जो चीज़ सबसे ज्यादा matter करती है वो है आपके content की quality की
आपकी website या blog का content कैसा है.
7) Internal Linking-
Internal Linking एक बहुत ही ज्यादा important फैक्टर है. user engagement
बढानें के लिए हम इंटरनल linking का उसे करते है.Internal Linking से हम user
को show करा देते है की आपगर आप किसी भी article को सर्च कर रहे है तो उससे
related सरे article आपको यहा पर मिलेंगे.इससे हम अपनी Content की quality का
पूरा उसे कर के landing page से user को बाकि दुसरे pages में भी एन्गागे कर
सकते है.
8) External linking-
जब हम अपनी post में किसी दूसरी website को add करते है तो इसे External
linking बोलते है.ये SEO friendly होते है इससे हमारे Search Engine में कोई
problem नही होती है.
9) Responsive Design-
Responsive design आजकल mobile पर ranking करने के लिए बहुत ही important है.
हालाँकि desktop पर ranking का इससे कोई लेना देना नही है पर अब mobile traffic
हर रोज बढता जा रहा है. ऐसे में ये जरूरी है की आप mobile पर rank जरुर
करे.इसीलिए अपनी site की design को mobile screen के हिसाब से बनाये ताकि user
को आपकी site उसे करने में कोई problem न हो.mobile पर ranking होने के लिए
रेस्पोंसिवे design बहुत जरूरी है.
10) Site Speed-
Site speeds भी ranking में थोड़ी help करती है अगर आपकी website
बहुत slow है 15-20 second में load होती है तो कोई भी user उस पर जाना
पसंद नही करेगा .
Off -Page SEO-
जितने भी काम website के बाहरके होते है Off - page SEO कहलाते है. जैसे
की अपने ब्लॉग का Promotion करना,दूसरी Website में जाकर website का link
Submit करना जिससे backlink मिलेगा और Backlink SEO के लिए बहुत जरूरी होता
है.
Off-Page SEO Techniques
1) Search Engine Submission- अपने Website के URL को Search Engine (Google, Bing etc.) में Submit
करना.
2)Classified Submission-अपनी Company के Classified Website में जाकर अपनी Website का Advertisement
करे.
3) Social Media-अपनी Post को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे.
Social Media से बहुत ज्यादा traffic मिलता है.
4) Director Submission-High Domain authority Website में जाकर अपने Blog को Director में Submit
करे.
देखिये किस तरह से आप अपने Blog में 3 Keyword को target कर सकते हैं-
Sample Keyword- On Page SEO(Search Engine Optimization) क्या है?
URL - on page seo kya hai.html
Title - On Page SEO(Search Engine
Optimization) क्या है?
<meta tag="description" Content="SEO आपको SERPs(Search Engine रिजल्ट pages) में बेहतर
रैंक प्राप्त करने और आपकी Site पर visitor की संख्या बढाने में help करता
है."/>
<P>SEO हमारे Website और
Blog को Google में पहले page में Rank लाने में helpकरता है. जैसे आप मान लीजिये आप कोई
Keyword Google में Search करता है तो उस Keyword से related बहुत सारे result
हमे Show करता है.</p>
<h1> SEO क्या है ?</h1>
<P> SEO का Meaning – Search
Engine Optimization होता है. यह आपको SERPs(Search Engine रिजल्ट pages) में
बेहतर रैंक प्राप्त करने और आपकी Site पर visitors की संख्या बढ़ाने में Help
करता है.
SEO हमारे Website और Blog को Google में पहले page में Rank लाने में helpकरता है. जैसे आप मान लीजिये आप कोई
Keyword Google में Search करता है तो उस Keyword से related बहुत सारे result
हमे Show करता है वो result अलग अलग website के होते है पर जो result सबसे Top पर
होता है तो visitors सबसे पहले उसी Website पर जाता है. बस इसी कारण से SEO अच्छे
से करना किसी भी website के लिए बहुत ही जरूरी है.जब users कुछ भी Search करेंगे,
तो Search Engine आपकी Site को SERPs में list नहीं कर पायेगा। इसका मतलब यह है
कि SEO के बिना आपकी Website पर Traffic प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जायेगा.यदि
आप अपने Blog पर Quality content Publish करते हैं, लेकिन SEO नहीं करते हैं, तो
आपकी Website Search Result में नजर नहीं आयेगी.
</p>
SEO को दो Categories में Divide किया गया है
1) On Page SEO
2) Off Page SEO
<h2> On page SEO</h2>
<h3> Website/Blog title
</h3>
<p> Blog का Title जितना अच्छा बनायेंगे उतने ज्यादा Click आपकी
Website पर आयेंगे.Title visitors पर एक अच्छा effect डालता है. यदि आपका title
visitors को आकर्षित नहीं कर पाता है, तो वे कभी भी आपकी Content पर Click नहीं
करेंगे. चाहे आपका Article कितना हीअच्छा क्यों न हो.आपको हमेशा अपने Title के
शुरु में main keyword रखने की कोशिश करे ये Search Engine को समझनेकी कोशिश करता
है. </p> ......
<h2> Off page SEO </h2>
<h3> Off page SEO
techniques </h3>
<bold> Search Engine Submission <bold> <p> अपने Website के URL को Search Engine (Google, Bing etc.) में Submit करना.</p>
जैसे की आप देख सकते है की ऊपर हमने example के साथ बता दिया है की कैसे
आप अपने page को optimize कर सकते है.
आज हमने सिखा की
On page SEO क्या है ? | Search Engine Optimization in details अगर
आपको ये Post पसंद आई तो इस पोस्टी को ज्यादा से ज्यादा Share करे. और अगर आपको
इस Post से related कोई problem हो तो आप हमे Comment Box में बता
सकते है.
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here