True caller से अपना Name Permanently कैसे Delete करे?

how-to-delete-your-name-permanently-in-truecaller
True caller से अपना Name Permanently कैसे Delete करे?



आजकल हर कोई True caller का Use करता है ज्यादातर लोग तो किसी अनजान की Call आने पर वो Number किसका है करके True caller app को Install करते है. हर दिन लोगो के पास बहुत सारे Spam call आते है और जब आप call अटेंड करते है तभी आपको पता चलता है ये तो Spam call था लेकिन अगर आपने अपने Phone में True caller App Install है तो आपको call आने के तुरंत बाद ही पता चल जाता है की Caller का Owner कोन है. True caller app वैसे तो उसे बहुत सारे लोग करते है पर क्या आपको पता है True caller app उसे करने से आपकी सारी details कोई भी आसानी से hack कर सकता है. इसीलिए मेरा मानना है की आप लोग True caller का उसे न करे तो अगर आपका True caller में पहले से add हो चुके है तो आज मैं आपको बताउंगी की कैसे आप True caller में से अपना name Permanently कैसे delete कर सकते है. 
True caller से अपना Name Remove करने के 2 Step है-

1: ID Deactivate करना.
2:  अपना Phone Number Unlist करना.

 True caller ID Deactivate करना-

Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में Install करना होगा.

step 2: अब Menu bar में जाने पर आपको 3 Dot मिलेंगे आपको उन पर Click करना है.

 Step 3: जैसे ही आप Menu bar में Click करेंगे आपको बहुत सारे Option दिखेंगे आपको Setting में Click करना है.

Step 4: अब Privacy Center में Click करना है.
Step 5: अब आपको Deactivate Account Option में Click करना है.(अगर आपके Privacy center के option में Deactivate option नही है तो आप About में जाकर click करे)
Step 6: अब आपको Yes में Click करना है.
इस तरह आपकी True caller id Deactivate हो जाएगी अब आपका 1st Step Complete हुआ अब आपको अपना Phone Number Unlist करना है.

True caller पर अपना Number Unlist करना-

Step 1: सबसे पहले आप Chrome Browser Open कर ले.

Step 2: अब आपको www.truecaller.com/unlisting link पर Click करना है.

Step 3: अब आपके सामने एक page open होगा जिसमे वो आपसे Number fill करने को कहेंगे जिसे Process 1 में आपने Deactivate किया है.(जब भीं आप Phone Number लिखे तो आप +91लगाना न भूले) अब आपको I am not robot option पर Click करना है.
Step 4: इसके बाद Unlist Phone Number पर Click कर दे.


Note- True caller से आपका Number 24 hour(1 day) में Remove हो जायेगा.

आज हमने सीखा की True caller से अपना Number Permanently कैसे Delete करे. अगर आपको ये Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको इससे related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है.

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here