WhatsApp पर बिना Block किये कैसे आप किसी के Message के Notification से हमेशा के लिए बच सकते है Mute का Use करके?
WhatsApp पर बिना Block किये कैसे आप किसी के Message के Notification से हमेशा के लिए बच सकते है Mute का Use करके?
Friends आज में आपको बताउंगी अगर कोई आपको WhatsApp पर बार बार message करके
परेशान कर रहा है और आप उसे Block नही करना चाहते है तो आज आपको बताउंगी की
कैसे आप Mute का उसे करके किसी के भी Message के Notification से कैसे बच सकते है.
अगर आप कही किसी Meeting में बैठे है या किसी Group में बार बार Message के Notification से आप परेशान हो चुके है और ऐसे लोगो को आप Block भी नही कर सकते तो WhatsApp का ये नया Feature आपके लिए बहुत ही Helpful साबित होगा. इस Feature का Use करके आप किसी के भी Message आने vale Notification को Mute कर सकते है.
WhatsApp ने Mute के
Option में एक नया Feature add किया है. पहले Mute के Option में 8 hour, 1 week
और 1 Year का ही Option मिलता था लेकिन अब WhatsApp Company ने 1 Year Option की
जगह Always Mute का Option add कर दिया गया है. इस Feature के द्वारा आप किसी को
भी हमेशा के लिए Mute कर पाएंगे.
Step 1: सबसे पहले आपको
WhatsApp
app को Open कर लेना है.
Step 2; उसके बाद आप जिस को भी हमेशा के लिए Mute करना चाहते है उसकी Chat को
Open कर लीजिये.
Step 4: इसके बाद आपको Mute Notification Option पर Click करना है.
Step 5: अब आप Always पर tick करके Ok पर Click कर दीजिये.
आज हमने इसमें सिखा की WhatsApp पर बिना block option का Use करके कैसे हम किसी को हमेशा के लिए Mute कर सकते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here