WhatsApp में Archive क्या होता है? What is Archive Meant in WhatsApp?

Whats-is archive-meant-in-whatsapp-how-to-use-archive-inwhastsapp-chat
WhatsApp में  Archive क्या होता है? Archive को कैसे Use करे?


Archive क्या होता है-

WhatsApp में Archive का Use Chat को Hide करने के लिए किया जाता है. जैसे अगर आपकी कोई Important Chat हो या या आप चाहते है की अगर कोई आपका WhatsApp open करे और उसे आपका Important chat Show ना हो तो इसके लिए आप Archive का Use कर सकते है.

WhatsApp Chat को Archive कैसे करे-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Open कर लेना है.

Step 2: इसके बाद आप जिसकी भी Chat को Hide करना चाहते है उस Chat को कुछ Time तक Tab करे.

Step 3: अब आपको ऊपर 4 Option दिखेंगे आपको उन Option में से 4th option में Click करना है. 




Step 4: जैसे ही आप 4th Option में Click करेंगे आपकी Chat Archive हो जाएगी.

Step 5:अब आपको Message Show हो जायेगा 1 chat Archive.


Step 6: अगर आप देखना चाहते है की आपकी Chat Archive कहा हुई है तो इसके लिए आपको WhatsApp में सबसे नीचे को Scroll करना होगा आपको दिख जायेगा की आपकी Archive कहा हुई है.


WhatsApp Chat को Archive से  कैसे हटाये-

Step 1: इसके लिए आपको जहा आपकी Chat Archive हुई है वहा जाना है.


Step 2: फिर आप जिस Chat को Archive से हटाना चाहते है उस Chat को कुछ Time तक Press करे.

Step 3: अब आपको 3 Option दिखेंगे आपको उन में से 3rd Option में Click करना है.


अब आपकी Chat Archive से हट जाएगी.

आज हमने ये सिखा की WhatsApp में Archive क्या होता है इसे कैसे Use करे.  अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-

  
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here