WhatsApp Group में Add होने से कैसे बचे?
WhatsApp Group में add होने से कैसे बचे?
WhatsApp पर हमे कोई भी Add कर सकते हो जैसे जिसके पास हमारा WhatsApp Number हो
वो हमे Easily किसी भी Group में Add कर सकता है. इसीलिए इस Problem से बचने के
लिए आज हम ये Post लिख रहे है. जिसके आपकी मर्जी के बिना आपको कोई भी Group में Add न कर सके.
इसके लिए सबसे पहले आप अपना WhatsApp app को Update कर लीजिये क्योकि ये
feature Update WhatsApp में ही है.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में WhatsApp को Open करना होगा.
Step 2: इसके बाद Top Side पर आपको 3 dots दिखेंगे आपको उन पर Click करना
है.
Step 3: अब आपको Setting Option में Click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Account में Click करना है.
Step 5: फिर Privacy पर Click करना है.
Step 6: अब आपको Group करके एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है. आप इस
Option की Help से ये Control कर सकते है कि आपको WhatsApp Group में कोन कोन
Add कर सकता है.
जब आप इस Optionमें Click करेंगे तो आपको 3 Option मिलेंगे.
Everyone, My Contact, My Contact Except...
Everyone- अगर आप Everyone Select करते है तो आपको WhatsApp Group में कोई
भी Add कर सकता है.
My Contact- अगर आप My Contact Select करते है तो जिन के पास आपका Contact
Number है वो ही आपको add कर स्क्कते है.
My Contact Except- अगर आप 3rd Option Select करते है तो आप अपनी Contact
List में से जिस को चाहते है की वो आपको add न कर सके आप उसको Select कर सकते है
और उसके बाद Done पर Click कर दे.
अब आप इन 3 Option में से जिस को Select करना चाहते है उस पर click कर दे और उसके
बाद Done option पर Click कर दे.
आज हमने इसमें सिखा की WhatsApp Group में Add होने से कैसे बचे. अगर आपको ये
Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा
Share करे.अगर आपको Gmail से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में
बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here