How to Hide Folder in Window 10 in Hindi?
How to Hide Folder in Window 10 in Hindi?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप अपने दोस्तों के साथ या आपके घर में एक से ज्यादा लोग आपका PC Use करते है तो आप अपने Computer या PC से आपकी Important Files, Folder को Hide करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.
आज मैं आपको सबसे आसान Method बताने वाली हु इस तरीके से आप बस कुछ ही सेकंड्स में अपना Folder, files को hide कर सकते है. तो चलिए शुरु करते है-
How to Hide Folder in Window 10 PC-
Step 1: सबसे पहले आप उस File या Folder में चले जाए जिसे आप Hide करना चाहते है.
Step 2: उसके बाद आपको Right click करना है right click करने के बाद आपको सबसे नीचे Properties का Option दिखेगा आपको उस पर click करना है.
Step 3: अब आपको Hidden करके एक Option दिखेगा आपको उस पर tick कर देना है. उसके बाद आपको Apply में click करना है.अब आपको Ok पर Click करना है.
अब आपका Folder, file Hide हो जाएगी.
How to Show Hide Folder in Window 10-
Step 1: सबसे पहले आपको Control panel में जाना होगा.
Step 2: उसके बाद आप File Explorer Option में Click कर दे.
Step 3: अब आपको View में जाना है आपको वहा पर Hidden Files and Folder करके एक Option दिखेगा.
Step 4: अब आपको Show Hidden Files, Folders and drive पर Click करना है. इसके बाद आपको Apply पर Click करना है.
Step 5: इसके बाद आपको Ok पर Click कर देना है.
Step 6: अब आपको आपकी file दिखने तो लग जाएगी मगर हल्की सी नजर आएगी इसको पहले जैसे करने के लिए आपको फिर उसी folder में आना है उसके बाद आपको Hidden Option पर tick कर देना है उसके बाद Apply में click करना है उसके बाद Ok में click कर देना है. अब आपकी file पूरी तरह show हो जाएगी.
आज हमने इसमें सिखा How to Hide Folder in Window 10? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Windows से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here