How to Change Date of Birth in Facebook App?

How to Change Date of Birth in Facebook?
How to Change Date of Birth in Facebook App?



Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आपने अपनी Date of birth Facebook में गलत लिख दी है तो आप उसे कैसे change कर सकते है(How to Change Date of Birth in Facebook App?)

Facebook सबसे ज्यादा Popular Social Media Platform है वैसे तो आजकल Facebook में बहुत सारी Security लागु हो चुकी है आप अपनी Profile Pic को भी Lock कर सकते है और अपनी Birthday Date भी change कर सकते है तो अगर आप जानना चाहते है की Facebook में Date of birth कैसे change करे तो आज की ये post आपके लिए ही है तो चलिए शुरु करते है-

 Step 1: सबसे पहले आपको Facebook app को Open करना होगा.

Step 2: इसके बाद आपको right side में 3 line में click करना होगा.
how to change your date of birth on facebook mobile app


Step 3: अब आपको नीचे की और scroll करना होगा फिर वहा आपको Setting & Privacy में Click करना है.
how do you change your dob on facebook on android


Step 4: इसके बाद आपको Setting में click करना है.
how to change dob in facebook in mobile app


Step 5: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है जहा आपको Privacy के अन्दर Privacy Setting का एक option दिखेगा जिसमे आपको click करना है.
how to change your dob on facebook app 2020


Step 6: अब आपको Manage your profile में click करना है.
how to change date of birth in facebook in mobile


Step 7: इसके बाद आपको Basic info के right side में edit का button show होगा जिसमे आपको click करना है.
how to change date of birth in facebook app


Step 8: अब आपको 1st में ही Birthday करके एक Option मिल जायेगा उसमे आपको एक dropdown दिखेगा उसमे click करके आप अपने Date of birth में changes कर सकते है. इसके बाद आपकी Date of birth change हो जाएगी.
how to change your date of birth on facebook app


आज हमने इसमें सिखा की How to Change Date of Birth in Facebook App? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Facebook से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पढ़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here