How to Check Video Card memory in PC?
How to Check Video Card memory in PC?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की आपके Graphics Card में कितनी memory है.(How to Check Video Card memory in PC??
आप में से बहुत से लोग ये जानना चाहते होंगे की Graphic Card क्या होता है या आपके Graphic Card में कितनी memory है तो आज के इस Post में हम आप सभी को Graphic Card से related कुछ Important Information देने वाले है.
अगर आप Computer, Laptop का use करते है तो आपने Graphic Card का नाम जरुर सुना होगा. Graphic Card हमारे Computer का बहुत ही Important Part है. Graphic Card को GPU भी कहा जाता है. अगर आप कभी Computer, Laptop लेने जाते है तो आपने देखा होगा की Graphic Card वाले Laptop या Computer साधारण Computer की Compression में महंगे होते है. वैसे तो Graphic Card हर Computer में होते है लेकिन महंगे वाले में Memory का Difference होता है. तो चलिए शुरु करते है.
How to Check Video Card memory in Window 10-
अगर आप जानना चाहते है की आप Window 10 या किसी भी PC में video Card की Memory को कैसे देख सकते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps follow करने होंगे.
Step 1: सबसे पहले आप अपने Desktop की Screen में कही भी Right Click कर दे.
Step 2: इसके बाद आपको Display Setting में Click करना है.
Step 3: अब आपको Advanced Display Setting में Click करना है.
Step 4: फिर आपको Display Adapter Properties में Click करना है.
Step 5: अब आपको आपकी Video Card की Memory Show हो जाएगी.
Window 8-
Step 1: सबसे पहले आप अपने Desktop की Screen में कही भी Right Click कर दे.
Step 2: इसके बाद आपको Screen Resolution में Click करना है.
Step 3: अब आपको Advanced Setting में Click करना है.
Step 4: अब आपको आपके Graphic Card से related सारी Information मिल जाएगी.
Window 7-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Computer में "Window + R" को दबाना है.
Step 2: अब आपके सामने run command Open हो जाएगी.
Step 3: अब आपको इसमें dxdiag type करना है और उसके बाद Ok में Click करना है.
Step 4: अब आपके सामने DirectX Diagnostic tool Open हो जायेगा जिसमे आपको Display में Click करना है.
Step 5: अब आपको Display से related सारी Information Device Section में मिल जायेंगी
आज हमने सिखा की How to Check Video Card Memory in PC/Window 10? अगर ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
इसे भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here