How to Check Video Encoding Type?

How to Check Video Encoding Type?
How to Check Video Encoding Type?



Friends आज मैं आपको बताउंगी की किसी Video का Encoding Type कैसे Check करते है. (How to Check Video Encoding Type?)

Encoding क्या है-

Encoding एक ऐसी Process है जिसमे हम Data को किसी विशेष Format में Change कर देता है. विशेष रूप से यहाँ मतलब Binary Format से है. Computer Binary Number को ही समझता है इसीलिए जब भी हम कुछ Keyboard से Type करते है तो Encoding के द्वारा ही Computer Keyboard से जो हम type करते है उसे समझता है.

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है की Computer केवल Binary Language को ही समझता है तो जब भी हम कुछ भी Computer में type करते है तो पहले वो Letters को bytes के रूप में Encode करता है. यह हर एक Text जैसे Character, Number और Symbol को Binary Code में Change करता है.

Check Video Encoding Type-

अगर आप जानना चाहते है की आप किसी Video का Encoding Type कैसे Check करे तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps follow करने होंगे.

आप किसी भी Media Player के Through Video Encoding type Check कर सकते है मैं यहा आपको VLC Player के Through Encoding type Check करना बताउंगी.

Step 1: सबसे पहले आप अपने PC में VLC Player Download कर ले.

Step 2: इसके बाद आप जिस भी Video का Encoding type Check करना चाहते है उसको VLC Player में Open कर ले.

Step 3: जैसे ही आप Video को VLC Player में Open करेंगे आपको सबसे ऊपर Tools करके एक Option Show होगा आपको उस पर Click करना है.


Step 4: अब आपको Codec Information में Click करना है.


Step 5: अब आपको Codec से Related Information show हो जाएगी.



आज हमने सिखा की How to Check Video Encoding Type? अगर ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

इसे भी पड़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here