How to Disable Call Forwarding Android Phone?
How to Disable Call Forwarding Android Phone?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की आप Chrome Browser में Cookies को कैसे Enable करते है(How to Enable Cookies in Chrome Browser Android?)
आपने कभी देखा होगा की आप Call किसी को कर रहे होते है और वो call कही और लग जाती है इस को ही Call Forwarding कहते है. आज के इस Post में मैं आपको Call Forwarding को कैसे Disable करते है ये बताउंगी तो चलिये शुरु करते है-
How to Disable Call Forwarding Android Phone-
Step 1: सबसे पहले आपको Call Log वाले Option में Click करना है.
Step 2: इसके बाद आपको right side top पर Setting का Option Show होगा आपको उस पर Click करना है.
Step 3: फिर आपको Call Forwarding Setting करके एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है.
Step 4: अब आपको जो भी Sim Choose करना चाहते है जिसमे से आपको Call Forwarding की Setting Disable करनी है उस में Click कर ले.
Step 5: अब आपको 2 Option दिखेंगे उनमे से आपको Voice में click करना है.
Step 6: फिर आपको Always Forward करके एक Option दिखेगा और उसमे आपको वो Number भी Show होगा जिसमे आपकी Call Forward होती है आपको उसमे Click करना है.
Step 7: अब आपको Turn Off में Click करना है.
Step 8: अब आपकी Call Forwarding Disable हो जाएगी.
आज हमने सिखा की How to Disable Call Forwarding Android Phone? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Android से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here