How to Disable Download Option in Google Drive?

How to Disable Download Option in Google Drive?
How to Disable Download Option in Google Drive?



Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप Google Drive से Download का Option Disable करना चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to Disable Download Option in Google Drive?)

पहले Google Drive की file को हर कोई Download कर सकता था पर अब Google ने इसमें सुधार किया है अब आप Google Drive की Files, Videos को Download, Printing और Copy करने से रोक सकते है.
 ये नया Option Google Drive में मोजूद किसी भी file के लिए है इसके द्वारा आप अगर Google Drive में PDF Upload करने का निर्णय लेते है तो आप उसमे भी Download के Option को Disable कर सकते है तो चलिए शुरु करते है-

Disable Download Option in Google Drive-

Step 1: सबसे पहले आपको Google Drive को Open कर लेना है.

Step 2: इसके बाद आप जिस भी File, Video या PDF से Download के Option को Disable करना चाहते है उस File में Right Click करे इसके बाद आपको Share के Option में Click करना है.

Step 4: अब आपको Share With People and Groups के आगे Setting का एक Option मिलेगा आपको उसमे Click करना है.


Step 5: अब आपको 2 Option दिखेंगे आपको उनमें से 2nd वाले Option को ही Untick कर देना है.


Step 6: इसके बाद आपको Back जाने के लिए तीर में Click करना है.


Step 7: इसके बाद आपको इस बात का ध्यान देना है की Get Link Option के अन्दर Anyone with the link ही होना चाहिए.


Step 8: अब आप देख सकते है की आपकी file कोई भी download नही कर सकता है.

आज हमने सिखा की How to Disable Download Option in Google Drive? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Google Driveसे related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here