How to Disable Firewall in Window 10?
How to Disable Firewall in Window 10?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप Firewall को Window 1o से Disable करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.(How to Disable Firewall in Window 10?)
Firewall का use हम अपने Computer या Device को Virus से बचाने के लिए करते है. जैसे की आप लोग जानते ही है की आजकल Internet के बिना कोई काम नही हो सकता तो इसीलिए जब हम Internet का use करते है तो बहुत सी Website हमारे Computer में Virus डालने की कोशिश करते है इसी से बचने के लिए हम Firewall का Use करते है. Firewall को एक तरह से आप लोग Antivirus भी कह सकते है क्योकि ये हमारे Computer में Virus को आने से रोकता है.
How to Disable Firewall in Window 10-
अगर आप Firewall को Window 10 से Disable करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps को Follow करना होगा तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको Window + R को Press करना होगा.
Step 2: जैसे ही आप Window + R को Press करेंगे इसके बाद आपको control करके search करना होगा उसके बाद आपको OK पर Click करना होगा.
Step 3:फिर आपके Computer में Control Panel Open हो जायेगा.
Step 2: अब आपको Control Panel के सारे Item दिख जायेंगे उनमे से आपको Windows Firewall के Option में Click करना होगा.
Step 3: अब आपको left side में Turn Windows Firewall On & Off करके Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Turn Off Window Firewall को Off कर देना है.
अब आपका Firewall Window 10 से Disable हो जायेगा.
आज आपने सिखा की How to disable Hardware Acceleration in Chrome? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here